लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी बहुत कम जनसभाएं कर रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में सिर्फ उन्होंने बिजनौर में एक जनसभा करके चुनाव प्रचार किया. समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश भर में तेजी के साथ जनसभाएं करते हुए चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.
सपा अध्यक्ष 27 अप्रैल से करेंगे प्रचार :सूत्रों का दावा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दोनों चरण की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अखिलेश यादव ताबड़तोड़ जनसभाएं करने की तैयारी लगभग कर चुके हैं. उनकी कोशिश रही है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगर ज्यादा चुनाव प्रचार किया जाएगा तो ध्रुवीकरण होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुस्लिम आबादी देखते हुए अखिलेश यादव ने ज्यादा जनसभाओं की जगह कम चुनाव प्रचार करने की कोशिश की है. दरअसल, अखिलेश यादव दूसरे चरण के मतदान के बाद 27 अप्रैल से तीसरे चरण के चुनाव से लेकर सातवें चरण तक ताबड़तोड़ जनसभाएं करते हुए 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने का काम करेंगे. जहां अखिलेश यादव व राहुल गांधी की जनसभाओं की जरूरत है, वहां के कार्यक्रम बनाए जाने का काम तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार अभियान समिति को तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण तक के चुनाव कार्यक्रम प्रस्तावित करने के दिशा निर्देश दे चुके हैं. तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं जैसी सीटों पर चुनाव प्रचार करते हुए अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा तमाम स्थानों पर भी राहुल गांधी के साथ चुनाव प्रचार करने की योजना बनाई गई है. अखिलेश यादव संयुक्त रूप से राहुल गांधी के साथ जनसभा करेंगे, जिससे 'इंडिया' गठबंधन की प्रत्याशियों को जिताने में मदद मिल सकेगी. अखिलेश यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद रुहेलखंड, मध्य प्रदेश व पूर्वांचल में चुनाव प्रचार करते हुए चुनाव अभियान को तेज करने का काम करेंगे. अखिलेश यादव अवध की तमाम प्रमुख सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. बुंदेलखंड व पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों पर प्रचार करते हुए समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इसके साथ ही जाति समीकरण को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जरूरत के अनुसार जनसभाएं करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की जाएगी.