मैनपुरीःसमाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अपनी पत्नी और लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में किशनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही जो हवाओं का रुख रहा है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंक दिया है. तीसरे चरण में बरेली से लेकर मैनपुरी भाजपा का सफाया होने जा रहा है. मैनपुरी में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं, वह केवल औपचारिकता कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज ना केवल लोकतंत्र को खतरा है, हमारी आपकी जान को भी खतरा कर दिया है. जब से रिपोर्ट आई है कि लोगों को हार्ट अटैक और उससे संबंधित बीमारी हो सकती है तो सरकार ने जैसे वैक्सीन फ्री कराई थी, इस बार इसीजी भी फ्री करानी चाहिए. हमारी गरीब भोली भाली जनता जानती नहीं थी कि बीमारी कैसे जाएगी. लेकिन बीजेपी के लोगों ने सबको वैक्सीन लगवा दी. 80 पर्सेंट आबादी इस वैक्सीन के लगाने से लगता है कि खतरे की घंटी बज गई है. यह जो गारंटी कि गारंटी देते फिर रहे थे, बताओ हम लोगों को वैक्सीन लगवा कर करके खतरे की घंटी बजवा दी कि नहीं.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का हर वादा झूठा निकला. केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन यह भी जुमला साबित हुआ. किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और महंगाई लगातार बढ़ती चली जा रही है. यह महंगाई को रोकने का काम नहीं कर रहे हैं.किसान की हर जरूरत की चीज महंगी कर दी. कीटनाशक, डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया. लागत बढ़ गई लेकिन जब फसल तैयार हो जाती है तब यह सरकार उसकी कीमत नहीं दे पा रही है.
किसान भाइयों पर कर्ज आ गया है, उनको कोई राहत नहीं दी. लेकिन बीते पिछले 10 सालों में बीजेपी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 हजार करोड़ कर्ज माफ कर दिया है. जब नियम बनाए कानून बनाया तब कहा कि 5 करोड़ से ऊपर जिन पर कर्ज है, उनका कर्ज माफ होगा. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब आप नियम बना रहे थे तो किसानों के लिए नियम क्यों नहीं बनाया.
अखिलेश ने कहा कि नौजवानों के हाथ में कोई रोटी रोजगार नहीं है. मेहनत करके परीक्षा देने भी गए तो पेपर लीक हो गया. 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. लखनऊ से आने वाले और दिल्ली से आने वाले भाजपा के नेता क्या हमारे नौजवानों की भविष्य के बारे में कोई चिंता कर रहे हैं. क्या पेपर लीक और उसके बारे में कोई बात कही. अगर हमारी सरकार बनी तो जो 20 लाख नौकरियां खाली है, उनको भरने का काम करेंगे. आरक्षण के साथ-साथ नौकरियों को भी भरने का काम करेंगे.