उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कहा- सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में हो जांच - Akhilesh Meet Mukhtar Family

मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में ही जांच हो.

AKHILESH MEET MUKHTAR FAMILY
AKHILESH MEET MUKHTAR FAMILY

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 8:17 PM IST

मुख्तार के परिजनों से मिले अखिलेश यादव


गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास मोहम्मदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. अखिलेश यादव को लेकर पहले बताया जा रहा था कि वह मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. लेकिन वह कालीबाग कब्रिस्तान नहीं गए. जहां मुख्तार अंसारी को दफनाया गया है. अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के कस्टोडियल डेथ को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

मुख्तार अंसारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, मुख्तार अंसारी लंबे समय से जेल में थे. उन्होंने खुद को जहर दिए जाने की बात कही थी. लेकिन सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया. जो सरकार अपने नागरिक को सुरक्षा नहीं दे पाती हो, वह जानता की सरकार नहीं हो सकती है.

वहीं मुख्तार अंसारी की मौत की जांच को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में अखिलेश यादव ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में अगर जांच होगी तभी मुख्तार अंसारी के मौत के मामले में सच्चाई सामने आ पाएगी. वही मीडिया की ओर से पूछे एक सवाल का जवाब में अखिलेश ने कहा कि, प्रदेश सरकार पर उन्हें भरोसा नहीं है. मीडिया ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी को लेकर भी सवाल किया. जिसपर अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे निर्णय लिए जाना चाहिए जिससे न्याय व्यवस्था में लोगों का भरोसा और मजबूत हो.

मुख्तार के घर जाने को लेकर वीके सिंह ने अखिलेश पर बोला हमला

मिर्जापुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाकर परिजनों से मिलने पर यूपी की सियासत गर्मा गई है. मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मुख्तार अंसारी के घर अखिलेश यादव के जाने पर बोला हमला. कहा- समाजवादी पार्टी हमेशा से कुछ न कुछ ऐसा करती रही है. एक विशेष वर्ग के लिए इसमें कोई नई चीज नहीं है कि, अखिलेश मुख्तार अंसारी के घर गए हैं. उनके जाने से कोई सियासी समीकरण बदलने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें :अखिलेश यादव के मुख्तार के घर जाने के फैसले पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- अब फर्क नहीं पड़ने वाला - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 7, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details