रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आजम खान की पत्नी और बेटे से मुलाकात की और उनका दर्द बांटा, साथ ही साथ अखिलेश यादव ने कोर्ट पर भरोसा जताते हुए न्याय की उम्मीद जताई. लंबे समय बाद अखिलेश यादव का आजम खान के परिवार की सुध लेने को लोग उपचुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं. 30 मिनट तक अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी से बात की उसके बाद आजम खान की आवास से बाहर निकल कर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब हमारी सरकार आएगी तो आजम खान पर दर्ज झूठे मुकदमें हैं वह खत्म किए जाएंगे. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि, संविधान बचाने और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. जब तक बीजेपी की सरकार दिल्ली और लखनऊ से नहीं हटती.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, रामपुर आया हूं और रामपुर पहले भी आता रहा हूं. मैं सबसे पहले रामपुर की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. रामपुर की जनता ने पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. जो लड़ाई संविधान बचाने की और लोकतंत्र बचाने की वो हम लोगों को लगातार लड़ते रहना पड़ेगा. आजम खान साहब के साथ अन्याय हुआ है. उन पर झूठे मुकदमे लगे हैं. हमें उम्मीद है न्यायालय से उनको न्याय मिलेगा.