उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान की पत्नी और बेटे से मिले अखिलेश यादव, बोले- हमारी सरकार आई तो खत्म होंगे झूठे मुकदमे - AKHILESH YADAV MET AZAM WIFE

रामपुर में आजाम खान के आवास पर अखिलेश के साथ सांसद मुहुबल्ला नदवी और सांसद रुचि वीरा भी रही मौजूद

Etv Bharat
अखिलेश के साथ रामपुर सांसद भी पहली बार पहुंचे आजाम खान के आवास पर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 6:29 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आजम खान की पत्नी और बेटे से मुलाकात की और उनका दर्द बांटा, साथ ही साथ अखिलेश यादव ने कोर्ट पर भरोसा जताते हुए न्याय की उम्मीद जताई. लंबे समय बाद अखिलेश यादव का आजम खान के परिवार की सुध लेने को लोग उपचुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं. 30 मिनट तक अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी से बात की उसके बाद आजम खान की आवास से बाहर निकल कर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब हमारी सरकार आएगी तो आजम खान पर दर्ज झूठे मुकदमें हैं वह खत्म किए जाएंगे. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि, संविधान बचाने और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. जब तक बीजेपी की सरकार दिल्ली और लखनऊ से नहीं हटती.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, रामपुर आया हूं और रामपुर पहले भी आता रहा हूं. मैं सबसे पहले रामपुर की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. रामपुर की जनता ने पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. जो लड़ाई संविधान बचाने की और लोकतंत्र बचाने की वो हम लोगों को लगातार लड़ते रहना पड़ेगा. आजम खान साहब के साथ अन्याय हुआ है. उन पर झूठे मुकदमे लगे हैं. हमें उम्मीद है न्यायालय से उनको न्याय मिलेगा.

रामपुर में अखिलेश यादव (Video Credit; ETV Bharat)

अखिलेश यादव से जब ये सवाल पूछा गया कि, समाजवादी पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अखिलेश यादव आजम खान से दूर हो गए. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि, भगवान जानता है, ऊपर वाला जानता है, न्यायालय जानता है, समाजवादी पार्टी जानती है. आजम खान साहब के साथ अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ वह लड़ रहे हैं.

आजम खान के जेल जाने के बाद पहली बार उनके घर आए हैं इस पर अखिलेश यादव ने कहा, मैं रामपुर की जनता का धन्यवाद देता हूं जो पीडीए इंडिया गठबंधन और संविधान बचाने की लड़ाई में हमारे सांसदों को जीतने का काम किया है. न केवल रामपुर से बल्कि आसपास से सांसदों को जिताया. ये लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. कैसे न्याय मिले कैसे चीजों को ठीक किया जाए उस दिशा में लगातार यह पार्टी का सहयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :नोटबंदी में जन्मा 'खजांची' 8 साल का हुआ; सपा सुप्रीमाे अखिलेश यादव मनाया जन्मदिन, योगी सरकार पर हमला

Last Updated : Nov 11, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details