उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

51 के हुए अखिलेश यादव; सबसे कम उम्र के सीएम बने, ऐसी ही 12 रोचक बातें जो अब तक आपने नहीं पढ़ी होंगी - Akhilesh Yadav Birthday - AKHILESH YADAV BIRTHDAY

सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव आज 51 साल के हो गए. पूरे प्रदेश में उनका जन्मदिन जोर-शोर से मनाया जा रहा है. सीएम योगी और बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेताओं ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है. आईए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलू...

Etv Bharat
अखिलेश यादव, राहुल गांधी और सीएम योगी आदित्यनाथ के फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 3:43 PM IST

लखनऊ: यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री का खिताब अपने नाम करने वाले पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज 51वां जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो समेत तमाम नेता अखिलेश यादव को विभिन्न माध्यमों से बधाई दे रहे हैं. अखिलेश यादव आज दिल्ली में संसद सत्र में हिस्सा ले रहे हैं वहीं राजधानी लखनऊ हुआ प्रदेश के तमाम जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेता उनका जन्म दिवस मना रहे हैं. समाजवादी पार्टी आज से पूरे प्रदेश भर में PDA अभियान शुरू करेगी.

बता दें कि अखिलेश यादव अपने परम मित्र राहुल गांधी और यूपी के सीएम योगी से उम्र में छोटे हैं. राहुल गांधी और सीएम योगी का जन्मदिन जून में होता है. राहुला गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. इस हिसाब से अखिलेश यादव राहुल गांधी से 3 साल छोटे हैं. वहीं सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को हुआ था. इसके मुताबित अखिलेश यादव सीएम योगी से पूरे एक साल छोटे हैं.

अखिलेश यादव के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलू

  • अखिलेश यादव का जन्म यूपी के इटावा जिले में मुलायम सिंह यादव के परिवार में 1 जुलाई 1973 को हुआ था.
  • करीब 7 साल पहले अखिलेश के जीवन पर 'बदलाव की लहर' नामक किताब लिखी गई थी.
  • अखिलेश यादव को परिवार में सभी लोग टीपू कहकर बुलाते हैं, ये उनका घर का नाम है.
  • बचपन से ही अखिलेश अपनी जेब में पर्स नहीं रखते, ये उनकी खास आदत है.
  • उनकी पढ़ाई मैसूर में हुई है. यही कारण है कि उनको हिंदी के साथ-साथ कन्नड़ भाषा का भी अच्छा ज्ञान है.
  • अखिलेश मैसूर में पढ़ाई के दौरान वीकएंड पर अक्सर दोस्तों के साथ ऊटी जाया करते थे.
  • अखिलेश की शादी उत्तराखंड की डिंपस से 24 नवंबर 1999 को हुई.
  • जब वह 21 साल के थे तब उन्हें प्यार हुआ था, विदेश से उन्होंने उत्तराखंड गुलाबी चिट्ठी भेजी थी.
  • अखिलेश यादव 2009 के लोकसभा चुनाव में पहली बार फिरोजाबाद सीट से सांसद बने.
  • मार्च 2012 में 38 साल की उम्र में वह यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने.
  • अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनवाया, जो भारत का सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे है
  • यादव ने उत्तर प्रदेश में यूपी 100 पुलिस सेवा और 108 एंबुलेन्स सेवा शुरू की, महिलाओं के लिए 1090 सुविधा दी.

सपा कार्यकर्ता आज राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर केक काटेंगे. साथी ही पौधरोपण करते हुए अखिलेश के दीर्घायु होने की कामना करेंगे. साथ ही भंडारा, फल वितरण, रक्तदान सहित अन्य तरह के कार्यक्रम भी किए जाएंगे.

सपा सुप्रीमो अखिलेश के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है और देश की सबसे बड़ी तीसरी पार्टी बन गई है. वह आज दिल्ली में संसद सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. संसद सत्र की समाप्ति के बाद 4 जुलाई को अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ आएंगे और उसके बाद सपा संगठन की मजबूती, उपचुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव शिवपाल सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती सहित तमाम अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. योगी सरकार के कई मंत्रियों ने भी अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है.

ये भी पढ़ेंःपेपर लीक पर अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- कम से कम नीट का पेपर तो नीट एंड क्लीन हो

Last Updated : Jul 1, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details