प्रयागराजःअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने महाकुंभ 2025 में गैर सनातनी लोगों को मेला क्षेत्र के बाहर रखने की मांग की है. इसके साथ ही सनातनी लोगों को ही मेला क्षेत्र में एंट्री देने की आवाज उठाई है. महंत ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की ही मेला क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने साधु-संतों से अपील की है कि खाने-पीने का सामान उन्हीं लोगों से खरीदें, जो हमारे धर्म का सम्मान करते हैं. जो लोग खाने में थूक और जूस या अन्य तरल चीजों में यूरिन मिलाने का काम करते हैं, ऐसे लोगों की पहचान कर उनके यहां से कुछ न खरीदें. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग हमारा धर्म भ्रष्ट करने का प्रयास भी करते हैं, ऐसे लोगों से हमें अपने धर्म को बचाना है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो आम गरीब मुस्लिम हैं, जो मेहनत करके कमाई करते हैं और उनका किसी प्रकार के जिहाद से कोई संबंध नहीं है. वैसे मुस्लिम तो उनके अखाड़ों के लिए भी कार्य करते चले आ रहे हैं और इन्हें अपना कार्य करने दिया जाए. ऐसे लोगों को किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मेले में आने वाले हर व्यक्ति की आधार कार्ड की जांच की जाए. जिससे यह पता चल सके कि वह भारत का ही निवासी है. बांग्लादेश या किस देश का रहने वाला तो नहीं है.