पाकुड़: ऑल झारखंड स्टूडेंट पार्टी की कार्यकर्ता मिलन समारोह जिला मुख्यालय के हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान में हुआ. समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. सम्मेलन में आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर अपने हजारों समर्थकों के साथ मौजूद प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम आजसू में शामिल हो गए.
संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT) समारोह को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य की गठबंधन सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो नेता और सरकारें जनता को सुविधाएं और सम्मान नहीं दे सकें, उन्हें सर्वसम्मति से खारिज कर देना चाहिए. आजसू सुप्रीमो ने मुख्यंमत्री मंईयां योजना को चुनावी खर्चा योजना करार दिया. सुदेश महतो ने महागठबंधन सरकार में शामिल नेताओं पर जनता की कमाई छीनकर अपनी रियासत बढ़ाने का भी आरोप लगाया.
आजसू सुप्रीमो ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पर तंज कसते हुए कहा कि धोखा देना कांग्रेस पार्टी की पंरपरा रही है. सुदेश महतो ने कहा कि आज उसका उदाहरण आलमगीर आलम है और वे इस वक्त कहा है यह झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश जान रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इस इलाके में बदलाव और विकास चाहते है तो एक बार आजसू को मौका दे तो हमारी पार्टी यहां विकास करके दिखाएगी. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और संथाल परगना के सभी सीट पर जीत दर्ज करेंगे. सुदेश महतो ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन का मन जनता ने बना लिया है. समारोह के मौके पर कांग्रेस के सैकड़ो समर्थक आजसू में शामिल हुए, जिनका स्वागत सुदेश महतो ने किया.
ये भी पढ़ें:आजसू में शामिल हुए दुर्योधन, बोले सुदेश- चूल्हा खर्च देने का वादा करने वाले हेमंत दे रहे चुनावी खर्चा
ये भी पढ़ें:सरकार को स्पीकर का संरक्षण मिलेगा तो सत्ता बेलगाम हो जाएगी- सुदेश महतो