गिरिडीहः गांडेय विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. गांडेय विधानसभा का सीट हॉट है और यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. वहीं एनडीए के घटक दल आजसू की तरफ से भी गांडेय सीट के लिए दावेदारी पेश की जा रही है.
आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा गांडेय से अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में रविवार 14 अप्रैल को आजसू पार्टी की तरफ से गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र से चूल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी और बूथ प्रभारी समेत सैंकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शक्ति प्रदर्शन किया.
विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी चयन में नहीं हुई बैठक
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा गांडेय विधानसभा में उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार की घोषणा में एनडीए की मीटिंग नहीं हो पाई. भाजपा द्वारा उम्मीदवार का नाम घोषित करने के दो घंटे पहले उन्हें सूचना मिली. कैंडिडेट के चयन से पहले विपक्ष के उम्मीदवार और चुनौतियों को देखते हुए जो विचार विमर्श होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इस बात की शिकायत उन्हें भी है, जिसे वह एनडीए गठबंधन के शीर्ष पटल पर रख रहे हैं. गांडेय से उम्मीदवारी को लेकर वह गठबंधन दल के नेताओं से बात कर रहे हैं. गांडेय से अर्जुन बैठा की दावेदारी को लेकर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह भी कहा कि वह एनडीए गठबंधन के साथ हैं.
मेहनत का मिलेगा फल, सही वक्त का करें इंतजार
अपने संबोधन में आजसू सुप्रीमो ने अर्जुन बैठा के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गांडेय में आजसू कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है. संगठन का विस्तार हुआ है और पार्टी का जनाधार काफी बढ़ा है. पार्टी में महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी बहुत अधिक बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत किया है उसका फल उन्हें जरूर मिलेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने की बात कही और सही समय का इंतजार करने की बात कही.