रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एनडीए के अंदर सीटों को लेकर विमर्श शुरू हो गया है. इसी के तहत सोमवार 26 अगस्त को आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए सरकार झारखंड में बने इसकी आवश्यकता है एकजुट होकर एनडीए चुनाव लड़ेगा. मुलाकात के दौरान आजसू की ओर से तय किए गए सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी अमित शाह को दिया गया साथ ही राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए सरकार बने इसके लिए समय से गठबंधन के अंदर सीट बंटवारा करने का आग्रह किया गया. आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के दिल्ली दौरे की जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. जिसमें एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनी है.
सीट बंटवारे पर एनडीए के अंदर जल्द होगी बैठक