झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह से मिले सुदेश महतो, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा - Amit Shah - AMIT SHAH

AJSU chief Sudesh Mahto met Amit Shah. दिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.

ajsu-chief-sudesh-mahto-met-amit-shah-in-delhi
दिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने अमित शाह से मुलाकात की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 8:46 PM IST

रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एनडीए के अंदर सीटों को लेकर विमर्श शुरू हो गया है. इसी के तहत सोमवार 26 अगस्त को आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

दिल्ली में अमित शाह से मिले सुदेश महतो (ETV Bharat)

इस मुलाकात के दौरान झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए सरकार झारखंड में बने इसकी आवश्यकता है एकजुट होकर एनडीए चुनाव लड़ेगा. मुलाकात के दौरान आजसू की ओर से तय किए गए सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी अमित शाह को दिया गया साथ ही राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए सरकार बने इसके लिए समय से गठबंधन के अंदर सीट बंटवारा करने का आग्रह किया गया. आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के दिल्ली दौरे की जानकारी देते हुए पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. जिसमें एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनी है.

सीट बंटवारे पर एनडीए के अंदर जल्द होगी बैठक

झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही एनडीए के घटक दलों के बीच बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में घटक दलों की बैठक होने की संभावना है. इन सबके बीच सभी दलों को अपना मजबूत सीट का आकलन करने को कहा गया है. इसी के तहत आजसू, लोजपा, जदयू आकलन करने में जुटी है. आजसू प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत का मानना है कि सीट का दावा करने के बजाय अभी यह देखा जा रहा है कि कौन सी सीट पर कौन जीत सकता है और पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में कैसे एनडीए की सरकार बने इस पर एक्सरसाइज किया जा रहा है. आजसू पूरी तरह से चुनाव को लेकर तैयार है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे कोल्हान टाइगर को लेकर कयासों का दौर जारी! क्या करने वाले है चंपाई सोरेन - Champai Soren

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, रोजगार के मुद्दे पर कही ये बात - AJSU Supremo Sudesh Mahto

इसे भी पढ़ें- सुदेश महतो का युवाओं से आह्वान, सत्ता परिवर्तन के लिए संघर्ष करने को रहें तैयार - Jharkhand Assembly Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details