राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा, पूछताछ जारी - AJMER POLICE TOOK ACTION

अजमेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशियों को पकड़ा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ILLEGAL BANGLADESHI CITIZENS,  ARRESTED TWO BANGLADESHI
अजमेर पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा. (ETV Bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2025, 9:54 PM IST

अजमेरःअजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है.

सीओ दरगाह लक्ष्मण राम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर एवं उनका निष्कासन किए जाने के आदेश को लेकर अजमेर एसपी वंदिता राणा ने विशेष अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट इलाके में जालियान कब्रिस्तान , नई सड़क और दरगाह के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे करीब 30 के लगभग खानाबदोश लोगों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की गई.

पढ़ेंःअवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं के खिलाफ जयपुर पुलिस का एक्शन

दो बांग्लादेशी पकड़े गएः इनमें से दो लोग अवैध रूप से चोरी छिपे बॉर्डर क्रॉस करके भारत में प्रवेश कर अलग-अलग स्थानों पर रहते हुए अजमेर पहुंचे और लंबे समय से दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश की तरह रह रहे थे. इनके नाम बांग्लादेश के जिला पाबना में ईसुदी थाना क्षेत्र में गांव अम्बागन निवासी 31 वर्षीय मोहम्मद आलमगीर और बांग्लादेश के ढाका जिले के सुतरापुर गांव निवासी 55 वर्षीय शाहीन खान है.

पुलिस दोनों से अन्य घुसपैठियों के बारे में पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया की पड़ताल में सामने आया कि दोनों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पूर्व में भी वर्ष 2012 में डिटेन कर उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की थी. इसके बाद दोनों वापस बॉर्डर क्रॉस करके अजमेर में आकर रह रहे थे. उन्होंने बताया कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान और उनके निष्कासन के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details