अजमेर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मुख्य चुनाव आयोग के निर्देश से दोबारा से मतदान गुरुवार को हो रहा है. यहां 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे, लेकिन मतदान दल से चुनाव संबंधी कागजात खोने के चलते यहां गुरुवार को फिर से चुनाव हो रहे हैं. बूथ पर सुबह 7 से 6 बजे मतदान की प्रक्रिया रहेगी. यहां मतदाताओं की कतार लगी है. बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से मसूदा विधानसभा क्षेत्र के गांव नांदसी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा संख्या एक में बूथ संख्या 195 पर यह मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे दोबारा मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतार बूथ पर लगी है. बूथ पर केवल मतदाताओं को ही आने की स्वीकृति दी गई है. मतदान दल के अलावा बूथ परिसर में बीएलओ और दो कार्मिक भी मौजूद है. बूथ की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात है. बूथ पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मतदाताओं से भी उनका मोबाइल बूथ के बाहर ही रखवाया जा रहा है. बूथ संख्या 195 पर 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू है. बूथ पर हो रहे मतदान की वेब कास्टिंग भी की जा रही है.