राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर उर्स: अंजुमन कमेटी ने गरीब नवाज पोर्टल और उर्स माड्यूल पर जताई आपत्ति, रिजिजु के सामने उठाई ये मांग - AJMER URS 2025

अजमेर दरगाह में अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने मंत्री किरेन रिजिजू के सामने गरीब नवाज पोर्टल और उर्स माड्यूल पर जताई आपत्ति.

Ajmer urs 2025
अंजुमन कमेटी ने उर्स माड्यूल पर जताई आपत्ति (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 5:04 PM IST

अजमेर : अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से 1991 के "प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट" को प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग की है. इसके अलावा, चिश्ती ने गरीब नवाज वेब पोर्टल, ऐप और दरगाह के नए माड्यूल पर भी आपत्ति जताई है. उनका आरोप है कि दरगाह कमेटी ने अंजुमन कमेटी से बिना राय-मशवरा किए वेब पोर्टल और ऐप शुरू किए. यह खादिमों की पुश्तैनी विरासत में दखल है.

सैयद सरवर चिश्ती ने साहेबजादे की मजार के समीप केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सामने अपनी बात रखी है. चिश्ती ने बताया कि अंजुमन कमेटी खादिमों की संस्था है, जो पिछले 800 वर्षों से दरगाह की सेवा कर रही है. चिश्ती ने कहा कि दरगाह की चाबियां भी अंजुमन कमेटी के पास हैं. खादिम ही दरगाह में आने वाले जायरीनों को जियारत कराते हैं और दुआ-खैर भी करते हैं. उन्होंने बताया कि मंत्री से यह भी कहा कि दरगाह कमेटी ने जो उर्स को लेकर नया माड्यूल जारी किया है, उसमें अंजुमन कमेटी से कोई सलाह नहीं ली गई. चिश्ती ने कहा कि उर्स एक आध्यात्मिक पर्व है, जो सूफी परंपरा के अनुसार मनाया जाता है और इसमें खादिमों की अहम भूमिका है.

अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती (ETV Bharat Ajmer)

इसे भी पढ़ें-ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 813वां उर्स, पीएम की ओर से किरेन रिजिजू ने पेश की चादर, पढ़ा संदेश

रिजिजू को सौंपा पत्र : इसके अलावा, चिश्ती ने यह भी बताया कि उन्होंने मंत्री रिजिजू को एक पत्र सौंपा है, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि दरगाह कमेटी में पिछले तीन वर्षों से नाजिम की नियुक्ति नहीं की गई है. साथ ही दरगाह कमेटी के 9 सदस्य जो दो साल से नियुक्त नहीं किए गए हैं, उनकी नियुक्ति भी लंबित है. चिश्ती ने बताया कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू से सबसे महत्वपूर्ण मांग यह की गई कि "प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991" को पूरी तरह से लागू किया जाए, ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और विरासत की रक्षा की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details