नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का मामला भी बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें फर्जीवाल कहा है. अजय माकन ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि मैं रविवार को प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊँगा कि केजरीवाल देश विरोधी क्यों हैं?.
अजय माकन ने आगे लिखा है; ''पिछली बार मैंने दो मुख्य बातें कही थी. पहली, मैंने कहा था कि इसे केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल कहना चाहिए. दूसरी, मैंने इसे एंटी नेशनल यानी देश विरोधी, कहा था. आज प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने यह बखूबी स्पष्ट कर दिया है कि इसे फर्जीवाल क्यों कहा जाना चाहिए. यह नाम इसके ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है.''
एंटी नेशनल होने का खुलासा कल:अजय माकन ने ये भी कहा; ''जहां तक केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने का सवाल है, इसके पीछे के कारणों को मैं कल सुबह 11:30 बजे डीपीसीसी में एक प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊंगा. मैं आपको यह समझाऊंगा कि क्यों मैं केजरीवाल को एंटी नेशनल, राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी कहता हूं. इस प्रेस वार्ता में देवेंद्र यादव जी भी मौजूद रहेंगे.''