दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अजय माकन ने केजरीवाल को बताया फर्जीवाल, बोले- 'कल एंटी नेशनल होने का करूंगा खुलासा' - AAP CONGRESS CONTROVERSY

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि रविवार को प्रेस वार्ता में केजरीवाल के देश विरोधी होने की विस्तार से जानकारी दूंगा

अजय माकन ने केजरीवाल को बताया फर्जीवाल
अजय माकन ने केजरीवाल को बताया फर्जीवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2025, 10:37 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का मामला भी बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें फर्जीवाल कहा है. अजय माकन ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि मैं रविवार को प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊँगा कि केजरीवाल देश विरोधी क्यों हैं?.

अजय माकन ने आगे लिखा है; ''पिछली बार मैंने दो मुख्य बातें कही थी. पहली, मैंने कहा था कि इसे केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल कहना चाहिए. दूसरी, मैंने इसे एंटी नेशनल यानी देश विरोधी, कहा था. आज प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने यह बखूबी स्पष्ट कर दिया है कि इसे फर्जीवाल क्यों कहा जाना चाहिए. यह नाम इसके ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है.''

एंटी नेशनल होने का खुलासा कल:अजय माकन ने ये भी कहा; ''जहां तक केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने का सवाल है, इसके पीछे के कारणों को मैं कल सुबह 11:30 बजे डीपीसीसी में एक प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊंगा. मैं आपको यह समझाऊंगा कि क्यों मैं केजरीवाल को एंटी नेशनल, राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी कहता हूं. इस प्रेस वार्ता में देवेंद्र यादव जी भी मौजूद रहेंगे.''

महिला सम्मान योजना पर कसा तंज:अजय माकन ने केजरीवाल की महिला सम्मान योजना की घोषणा को लेकर एक स्लोगन लिखकर कटाक्ष किया है. माकन ने लिखा पंजाब में दिया धोखा, दिल्ली नहीं देगी मौका. दरअसल, केजरीवाल द्वारा दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2100 देने के लिए की गई महिला सम्मान योजना की घोषणा को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हमलावर हैं. इसी क्रम आज पंजाब से आई महिलाओं ने भी पंजाब में चुनाव से पहले केजरीवाल द्वारा की गई घोषणा को लेकर उनके घर का घेराव किया.

पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी किया प्रदर्शन:पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रताप सिंह बाजवा और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सुखविंदर सिंह डैनी सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने केजरीवाल की पंजाब में महिला सम्मान योजना को लागू न करने को लेकर विरोध जताया है.

ये भी पढ़ें:

  1. कांग्रेस ने AAP के खिलाफ जारी किया 'श्वेत पत्र', अजय माकन बोले- 'देश में फर्जीवाड़े के राजा केजरीवाल हैं'
  2. BJP की पहली सूची में आप और कांग्रेस से आए नेताओं को तरजीह
  3. 'काम की राजनीति करें, आपदा दिल्ली में नहीं BJP में आई है', ...केजरीवाल का PM मोदी पर पलटवार
  4. AAP के आरोपों पर दिल्ली LG का दावा- 2016 से 2023 तक 22 मंदिरों को गिराने की केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी
  5. पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर भाजपा का AAP पर हमला, कहा- यह सिर्फ चुनावी स्टंट
  6. देवेंद्र यादव का हमला- केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया; 'महिला सम्मान योजना' एक चुनावी स्टंट'
  7. 'BJP से कांग्रेस की सांठ-गांठ; चुनाव लड़ने के लिए ले रहे पैसे', ...CM आतिशी ने किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details