नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में दिवाली के पहले ही हवा 'बेहद खराब' होने लगी है और प्रदूषण का जहर तेजी से घुल रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो दिवाली से पहले ही दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 का आंकड़ा पार कर सकता है. हालांकि कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पहले ही हवा की गुणवत्ता का स्तर इतना अधिक खराब रिकॉर्ड किया जा सकता है.
दरअसल दिल्ली-एनसीआऱ में बढ़ रहे प्रदूषण के कई प्रमुख कारण है. इसमें आसपास के राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं, गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण, औद्योगिक इकाई, निर्माण कार्य मौसम आदि शामिल हैं. हवा की गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप-2) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही ग्रैप का तीसरा चरण भी लागू किया जा सकता है. मंगलवार शाम कई इलाके, हल्की धुंध की चादर में लिपटे नजर आए. वहीं बुधवार सुबह भी कमोबेश यही हालात दिखाई दिए.
यह है एक्यूआई का हाल:लगातार बढ़ रहे एक्यूआई के चलते सुबह और शाम के वक्त पार्कों में टहलने आने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी नजर आने लगी है. प्रदूषण सबसे ज्यादा छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक है. औसत एक्यूआई पर नजर डालें तो दिल्ली में 354, फरीदाबाद में 181, गुरुग्राम में 248, गाजियाबाद में 320, ग्रेटर नोएडा में 196 और नोएडा में एक्यूआई 304 दर्ज किया गया. लोगों से यह अपील की गई है कि घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, तीन हफ्ते में मिले 1450 नए मरीज, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर