हिसार: दिल्ली NCR समेत हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को हरियाणा के 13 जिले में हवा जहरीली रही. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में हरियाणा का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी Haryana Air Quality Index सबसे ज्यादा करनाल में 264 रहा. इसके अलावा भिवानी में 230 और रोहतक में एक्यूआई 214 रहा.
हरियाणा में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल: बीते 40 दिनों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत 6 राज्यों में पराली जलाने के 4 हजार 369 केस सामने आए हैं. माना जा रहा है कि पराली जलाने से प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि प्रशासन ने ग्रैप2 लगा दिया है. इसके बाद भी प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
डॉक्टरों ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी: मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में प्रदूषण बढ़ने की संभावना है, क्योंकि दिवाली पर अकसर प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए चिकित्सकों ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. चिकित्सकों के मुताबिक बिना किसी वजह से घर से बाहर ना निकलें. बच्चों और बुजुर्गों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.