नई दिल्ली:दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट को रूस की तरफ डायवर्ट किया गया. फ्लाइट को रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करवाया गया. एयर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, एयर इंडिया ने कहा कि हम अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.
एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) पर डायवर्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और एयरलाइन के अधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि आगे की कार्रवाई तय होने तक मेहमानों का ख्याल रखा जाए.
एयर इंडिया के आधिकारिक हैंडल X पर जानकारी दी है कि "दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) पर डायवर्ट किया गया है. विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि आगे की कार्रवाई तय होने तक मेहमानों का ख्याल रखा जाए. एयर इंडिया में, हमारे पैसेंजर्स और चालक दल की सुरक्षा और भलाई सबसे पहले हैं''.