देवघर:झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे गरीब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. इसी सोच के साथ झारखंड के रिम्स अस्पताल को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है ताकि गरीब मरीजों को सरकारी सुविधा में अच्छी व्यवस्था के साथ इलाज मिल सके. संथाल क्षेत्र में एम्स अस्पताल भी बनाया जा रहा है. देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड स्थित 240 एकड़ में एम्स को बनाया जा रहा है.
पिछले छह वर्षों से बन रहा अस्पताल
वर्ष 2019 से इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. पिछले छह वर्षों से देवघर एम्स के लगभग सारे भवन निर्माण किए जा चुके हैं. देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरव वार्ष्णेय बताते हैं कि 2019 के बाद दो वर्षों तक कोरोना की वजह से कई विभागों का निर्माण नहीं हो पाया है लेकिन अगले 6 महीनों में अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
ओपीडी, इनडोर और ऑपरेशन थिएटर की हुई शुरुआत
एम्स निदेशक डॉ सौरव वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोना की वजह से हुए विलंब के कारण वर्ष 2021 में ओपीडी की शुरुआत की गई. ओपीडी की शुरुआत होते ही अब तक करीब 5 लाख लोगों ने चिकित्सा सलाह ली. ओपीडी की शुरुआत होने के बाद वर्ष 2022 के जुलाई महीने में इनडोर सेवा की शुरुआत हुई. जिसके लिए 250 बेड लगाए गए हैं. जिसमें अब तक करीब दो हजार मरीज भर्ती हो चुके हैं.
वहीं इनडोर सेवा शुरू होने के बाद वर्ष 2022 के अक्टूबर महीने में ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत की गई. वर्तमान में कुल आठ ऑपरेशन थिएटर पूरे अस्पताल में कार्यरत हैं. डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय ने बताया कि अब तक करीब दो हजार जटिल ऑपरेशन चिकित्सकों ने किए हैं.
सुपर स्पेशलिटी विभाग के भी चिकित्सक मौजूद
वहीं उन्होंने बताया कि ओपीडी में सभी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद हैं. इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी विभाग के भी चिकित्सक एम्स में मौजूद हैं, जैसे कार्डियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी जैसे विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद हैं ताकि गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज यहीं पर किया जा सके.
अगले एक माह में होगी इमरजेंसी की शुरुआत
इमरजेंसी सेवा शुरुआत करने को लेकर देवघर एम्स के निदेशक डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय ने बताया कि जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक इमरजेंसी सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी.