नई दिल्ली/गाजियाबादःउत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद कर रही है. गाजियाबाद में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं योगी सरकार विस्तार करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल गाजियाबाद में सरकारी अस्पतालों से क्रिटिकल मरीजों को कई बार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ता है. लेकिन, अब गाजियाबाद से क्रिटिकल मरीजों को दिल्ली रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि जल्द गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर शुरू होने जा रहा है. जिसका सीधा फायदा यहां के लोगों को मिलेगा.
दरअसल, मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे, आज उत्तर प्रदेश के अंदर 75 में से 64 जनपद ऐसे हैं जिनके पास अपना एक मेडिकल कॉलेज है, या तो बन चुका है या बन रहा है. उन्होंने कहा कि 11 जनपदों के लिए भी प्रदेश सरकार ने एक नई नीति का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम को विश्व स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं, आज उत्तर प्रदेश के पास दो एम्स हैं.