दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गाजियाबाद में बनेगा दिल्ली AIIMS का सैटेलाइट सेंटर, योगी सरकार देगी जमीन - AIIMS DELHI SATELLITE CENTRE

-गाजियाबाद से क्रिटिकल मरीजों को रेफर करने की नहीं पड़ेगी जरूरत -मेरठ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

गाजियाबाद में बनेगा AIIMS दिल्ली का सैटेलाइट सेंटर
गाजियाबाद में बनेगा AIIMS दिल्ली का सैटेलाइट सेंटर (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 6:28 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःउत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद कर रही है. गाजियाबाद में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं योगी सरकार विस्तार करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल गाजियाबाद में सरकारी अस्पतालों से क्रिटिकल मरीजों को कई बार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ता है. लेकिन, अब गाजियाबाद से क्रिटिकल मरीजों को दिल्ली रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि जल्द गाजियाबाद में एम्स का सैटलाइट सेंटर शुरू होने जा रहा है. जिसका सीधा फायदा यहां के लोगों को मिलेगा.

दरअसल, मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे, आज उत्तर प्रदेश के अंदर 75 में से 64 जनपद ऐसे हैं जिनके पास अपना एक मेडिकल कॉलेज है, या तो बन चुका है या बन रहा है. उन्होंने कहा कि 11 जनपदों के लिए भी प्रदेश सरकार ने एक नई नीति का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम को विश्व स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं, आज उत्तर प्रदेश के पास दो एम्स हैं.

गाजियाबाद में बनेगा AIIMS दिल्ली का सैटेलाइट सेंटर (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि "प्रदेश सरकार ने एम्स दिल्ली से आग्रह किया है कि जमीन देंगे आप अपना सैटलाइट सेंटर गाजियाबाद में बनाइए. जिससे कि एम्स दिल्ली की सुविधा का लाभ गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ के लोगों को प्राप्त हो सके. इसके लिए सहमति आगे बन रही है. मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम हम बहुत जल्द आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे."

बता दें, 18 सितंबर 2024 को गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश सरकार गाजियाबाद में एम्स, दिल्ली के एक सैटलाइट सेंटर की तैयारी करने जा रही है. दिल्ली एम्स की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में मिल सकेंगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Oct 30, 2024, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details