नई दिल्ली:अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने मंगलवार को 'द इन्वेंटर्स चैलेंज-2024' लॉन्च किया. यह इस प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण है. इसका आयोजन आर्म एजुकेशन और एसटी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से किया जाता है. सेमीकंडक्टर और प्रौद्योगिकी नवाचार में संकाय और छात्रों की क्षमताओं को और अधिक विकसित करने के लिए द इन्वेंटर्स चैलेंज का तीसरा संस्करण लॉन्च किया गया है.
यह प्रतियोगिता देश में सेमीकंडक्टर टैलेंट पूल को विकसित करने और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद करने के मिशन के साथ आयोजित की जा रही है. इसमें देश भर के एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों के वो छात्र और संकाय सदस्य भाग ले सकते हैं, जिनके पास सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित विविध प्रकार के दृष्टिकोण और विचारों को प्रोत्साहित करने वाले आइडिया हैं. यह टीम आधारित प्रतियोगिता है, जिसमें एक टीम में एक संकाय सदस्य और अधिकतम चार छात्र शामिल हो सकते हैं.
टीम को स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी), स्मार्ट मोबिलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे. प्रतिभागियों को पूरी प्रतियोगिता के दौरान उद्योग जगत के लीडर्स, अकादमिक दिग्गजों और अनुभवी नवप्रवर्तकों से विशेषज्ञ मार्गदर्शन और परामर्श प्राप्त होगा, जिससे कौशल विकास और पेशेवर विकास को बढ़ावा मिलेगा. ये प्रयास नवाचार और भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन के वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने में सक्षम बनाएंगे.