दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

''अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को भागने का खतरा''; ED ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा - AGUSTA WESTLAND SCAM

ईडी ने वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की मनी लांड्रिंग मामले में जमानत याचिका का विरोध किया.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2025, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की मनी लांड्रिंग मामले में जमानत याचिका का विरोध किया. ईडी ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच से कहा कि क्रिश्चियन मिशेल के भागने का खतरा है. अगर वो एक बार भाग गए तो उसे जांच के लिए दोबारा प्रत्यर्पित कराना काफी मुश्किल होगा. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को करने का आदेश दिया

सुनवाई के दौरान क्रिश्चियन मिशेल की ओर से पेश वकील ने कहा कि मिशेल का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है. मनी लांड्रिंग कानून के तहत अधिकतम सात साल की सजा का प्रावधान है और मिशेल छह साल से अधिक समय तक जेल में गुजार चुका है. मिशेल के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के मामले में जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान ईडी के वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे.

अगस्ता वेस्टलैंड का मामला क्या है?

अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के मामले में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला दर्ज किया गया है. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी 2023 को मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीबीआई के मुताबिक मिशेल ने इस घोटाले की कुछ रकम 2010 के बाद हासिल की थी. करोड़ों रुपए के इस घोटाले में ईडी ने मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था.

चार्जशीट में वायुसेना के पूर्व प्रमुख के रिश्तेदार का नाम भी शामिल:मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था. 23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 19 सितंबर 2020 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंट इंटरनेशनल के डायरेक्टर और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी समेत 13 को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में वायुसेना के चार पूर्व अधिकारियों को समन जारी
  2. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी मिशेल की CBI मामले में जमानत याचिका खारिज
  3. ED ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत का विरोध किया
  4. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर SC ने CBI से मांगा जवाब
  5. AgustaWestland scam: बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को जमानत देने से SC ने किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details