हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कृषि विभाग के अधिकारी और पत्नी के पास आय से अधिक संपत्ति, सरकार ने कार्रवाई के दिए आदेश - DISPROPORTIONATE ASSETS

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के पंचकूला के प्रबंधक और पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्तियों के सबूत मिले हैं. एसीबी कार्रवाई करने में जुटी है.

Corruption in Agro Industry
एग्रो इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 5:14 PM IST

पंचकूला:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड के जिला प्रबंधक अनूप कुमार गांचली और उनकी पत्नी लवली के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई प्रदेश सरकार के चौकसी विभाग और एसीबी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. अब एसीबी मामले की आगामी जांच में जुटी है.

आरोपियों की संपत्ति के स्रोत की जांच जारी:दरअसल, प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद केस दर्ज किया गया. अब एसीबी मामले की पड़ताल कर यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने संपत्ति की खरीद के लिए पैसों का प्रबंध किन स्त्रोतों से और कैसे किया. एसीबी की इस कार्रवाई को हरियाणा में सरकारी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम माना जा रहा है.

एग्रो इंडस्ट्री में भ्रष्टाचार (FIR Copy)

पद का दुरुपयोग कर अवैध धन-संपत्ति अर्जित:अनूप कुमार गाचली पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध धन-संपत्ति अर्जित की. यह भी आरोप है कि उन्होंने केंद्र सरकार के सेमीकंडक्टर लैबोरेट्री, मोहाली में कार्यरत पत्नी लवली के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में चल-अचल संपत्तियां खरीदी.

संपत्ति खरीद के लिए नहीं ली अनुमति:एसीबी ने आरोपियों की पिछले 22 साल की संपत्ति की जांच की है. इस दौरान जांच में आरोपियों का एक महिला के साथ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन भी सामने आया है. एसीबी की जांच टीम ने वर्ष 1998 से 2025 तक की जांच में पाया कि अनूप कुमार और उनकी पत्नी ने आय से अधिक संपत्तियां खरीदी. यह भी पता लगा कि उन्होंने संपत्ति खरीद के लिए सरकारी विभागों से अनुमति भी नहीं ली थी.

फ्लैट, मकान और गाड़ियों का ब्यौरा:

  • वर्ष 2000 में सेक्टर-66 में 6.83 लाख का फ्लैट खरीदा, जिसे वर्ष 2006 में 8 लाख में बेचा.
  • ग्रीन एनक्लेव, मोहाली में 11.5 लाख में मकान खरीदा.
  • वर्ष 2018 में संयुक्त रूप से 52.5 लाख का फ्लैट खरीदा.
  • गाचली और उनकी पत्नी ने टाटा इंडिगो, महिंद्रा वेरिटो और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियां भी खरीदी.

इसे भी पढ़ें :रिश्वत मामले में फरार क्लर्क गिरफ्तार, होमगार्ड से की थी हजारों रुपये रिश्वत की डिमांड, HC से जमानत याचिका खारिज

इसे भी पढ़ें :पटवारियों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, भिवानी में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए पटवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details