पंचकूला:भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड के जिला प्रबंधक अनूप कुमार गांचली और उनकी पत्नी लवली के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई प्रदेश सरकार के चौकसी विभाग और एसीबी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. अब एसीबी मामले की आगामी जांच में जुटी है.
आरोपियों की संपत्ति के स्रोत की जांच जारी:दरअसल, प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद केस दर्ज किया गया. अब एसीबी मामले की पड़ताल कर यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने संपत्ति की खरीद के लिए पैसों का प्रबंध किन स्त्रोतों से और कैसे किया. एसीबी की इस कार्रवाई को हरियाणा में सरकारी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम माना जा रहा है.
पद का दुरुपयोग कर अवैध धन-संपत्ति अर्जित:अनूप कुमार गाचली पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध धन-संपत्ति अर्जित की. यह भी आरोप है कि उन्होंने केंद्र सरकार के सेमीकंडक्टर लैबोरेट्री, मोहाली में कार्यरत पत्नी लवली के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में चल-अचल संपत्तियां खरीदी.