रायपुर: बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उनको रायपुर लाया गया. रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक रामविचार नेताम की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. तेजी से रिकवर हो रहे मंत्री रामविचार नेताम ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद दिया है. रामविचार नेताम ने कहा कि आप सबों के स्नेह और शुभकामनाओं से मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. आपकी दुआओं का असर मेरे लिए संजीवनी से कम नहीं है.
''आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम'':अपने ट्वीट में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि भयानक हादसे के बाद मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. अपने ट्वीट में नेताम ने कहा कि आपका आशीर्वाद और आपकी मंगलकामनाएं मेरी असली शक्ति हैं. मुश्किल पलों में जिस तरह से जनता और साथियों ने मेरा हौसला बढ़ाया वो मेरे लिए प्रेरणादायक है. आप सब मेरे साथ रहे इसलिए मुझे इस मुश्किल घड़ी में कभी अकेलापन महसूस नहीं हुआ. मैं सभी साथियों, मेरे चाहने वालों के प्रति आभार जताता हूं.