लखनऊ: उत्तर प्रदेश में किसनों की आय दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार फल और सब्जियों को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर अलग से एक कार्गो सेक्टर तैयार किया जा रहा है. जहां से उत्तर प्रदेश के किसानों की फसलों को सीधे मिडल ईस्ट और यूरोपीयन कंट्रीज को एक्सपोर्ट किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य भी बनने जा रहा है जो किसानों के उत्पादों को अलग से कार्गो के माध्यम से दूसरे देशों में भेजने की तैयारी कर रहा है. यह जानकारी प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में फार्मर्स डे पर आयोजित एक कार्यशाला के दौरान कहीं.
इस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के फाउंडर एसडब्ल्यू अख्तर, विश्वविद्यालय के कुलपति जावेद मुसरत, डिप्टी डायरेक्टर जनरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन नई दिल्ली डॉ. उदय सिंह गौतम कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति आनंद कुमार सिंह उपस्थित थे. सात साल में यूपी के किसानों की आय दोगुनी हो गई है.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 7 साल पहले उत्तर प्रदेश के किसानों की सालाना आय $600 के करीब थी. सरकार की नीतियों और उनके प्रयासों से बढ़कर $1300 के करीब पहुंच गई है. जो देश के किसानों के प्रति वर्ष 2300 डॉलर आय के आधा हो गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जेवर एयरपोर्ट से किसानों के प्रोडक्ट्स को विदेश में भेज कर उनकी आय को और तेजी से बढ़ाने के प्रयास पर काम कर रही है. किसान आमतौर पर अगेहूं, चावल को एक्सपोर्ट करने पर ज्यादा जोर देता है. पर सरकार की कुछ नीतियां ऐसी होती हैं कि देश में खाद्यान्न की कमी और महंगाई अधिक ना बढ़े, इसलिए इन फसलों के एक्सपोर्ट पर समय-समय पर पाबंदी भी लगाती रहती है.