उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग और सेव लाइफ फाउंडेशन के बीच हुआ करार, सड़क दुर्घटनाओं में जान बचाने का जिम्मा निभाएगा फाउंडेशन - LUCKNOW NEWS

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन निगम और दिल्ली के 'सेव लाइफ फाउंडेशन' के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है.

Etv Bharat
परिवहन विभाग और सेव लाइफ फाउंडेशन के बीच हुआ करार (photo credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 10:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सोमवार को परिवहन निगम के सभागार कक्ष में दिल्ली के 'सेव लाइफ फाउंडेशन' और उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के बीच एमओयू की अवधि विस्तार पर हस्ताक्षर हुए. सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक पीयूष तिवारी और परिवहन विभाग के विशेष सचिव केपी सिंह, अपर परिवहन आयुक्त, (सड़क सुरक्षा) पीएस सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास:अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया, कि सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक पीयूष तिवारी के पिछले वर्षो में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया गया, कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रवर्तन सहित अन्य स्टेकहोल्डर विभागों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. सेव लाइफ फाउंडेशन की तरफ से यमुना एक्सप्रेस वे और NH 19 (आगरा- इटावा-चकेरी क्षेत्र) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास के तहत सड़क दुर्घटना में मृत्यु की 22% कमी दर्ज की गई है. सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार और सेव लाइफ फाउंडेशन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाले प्रयास संयुक्त रूप से जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें -अब यूपी रोडवेज में डेढ़ दर्जन अफसरों के तबादले, योगेंद्र सेठ बने कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक - TRANSFERRED TO UP ROADWAYS

पराग केडेयरी प्लांट्स का संचालन करेगा एनडीडीबी: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनडीडीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनेश शाह, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास के. रवीन्द्र नायक, पीसीडीएफ के प्रबन्ध निदेशक आनंद कुमार सिंह की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक हुई. पीसीडीएफ (पराग) के गोरखपुर, कन्नौज, कानपुर स्थित ग्रीन फील्ड प्लाण्ट्स और पशु आहार निर्माणशाला, अम्बेडकरनगर के प्लाण्ट को 10 वर्षों के लिए एनडीडीबी को 5.78 करोड़ रुपये लीज़ पर देने का निर्णय लिया गया. पराग के डेयरी प्लांट्स के संचालन के लिए एनडीडीबी की तरफ से लगभग 36 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक निवेश किया जाएगा.


यह भी पढें -महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्वों पर श्रद्धालु शटल बसों में करेंगे मुफ्त यात्रा: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह - MAHAKUMBH 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details