कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है. वहीं, मणिकर्ण पुलिस ने भी अब मामले की जांच शुरू कर दी है. मणिकर्ण पुलिस की टीम ने युवक का सामान अपने कब्जे में ले लिया है और होटल संचालक के साथ-साथ अन्य लोगों से भी युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है.
19 साल का है लापता युवक: मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक की पहचान अपार अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी लश्करपुर कमला नगर आगरा के रूप में हुई है. वहीं, अमित कुमार ने अपने बेटे अपार अग्रवाल के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मणिकर्ण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसका बेटा अपार अग्रवाल 2 फरवरी को मणिकर्ण घाटी के कसोल पहुंचा था और वहां पर उसने एक होटल में कमरा लिया था. अपार अग्रवाल रोजाना अपने परिजनों से बात करता था, लेकिन 5 फरवरी की रात को उससे बात नहीं हो पाई. ऐसे में उन्होंने भी जब अपार अग्रवाल से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन नंबर बंद मिला. जिसके चलते वह आगरा से कुल्लू पहुंचे और यहां पर उन्होंने अब मणिकर्ण पुलिस चौकी में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है.