आगरा :ताजमहल एक बार फिर विवाद को लेकर चर्चा में है. इस बार भी ताजमहल या तेजोमहालय को लेकर विवाद उठा है. जिसको लेकर मथुरा के योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट और क्षत्रिय शक्तिपीठ विकास ट्रस्ट ने कोर्ट में बुधवार को वाद दायर किया है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इस वाद में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद, महानिदेशक यूपी टूरिज्म को प्रतिवादी बनाया गया है. इसकी पहली सुनवाई नौ अप्रैल को होगी.
बता दें, ताजमहल या तेजोमहालय को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर पहले भी कई बार इस मामले में कोर्ट में वाद दायर हुए हैं. अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने जनवरी में वाद प्रस्तुत किया था. उस समय न्यायालय ने सुनवाई के बाद वादी को धारा 80(1) सिविल प्रकिया संहिता नोटिस की कार्यवाही पहले पूरी करने को कहा था. जिस पर प्रतिवादी को नोटिस भेजकर दो महीने की समय सीमा के बाद दोबारा वाद दायर किया है.
अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वाद दायर करने से पहले एएसआई से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी. जिसमें पूछा था कि ताजमहल बनना कब शुरू हुआ था ? ताजमहल कब बनकर तैयार हुआ ? इसके साथ ही ताजमल की उम्र किस तरीके से निकाली गई है ? जिस पर एएसआई ने जवाब दिया कि ताजमहल एक रिसर्च का विषय है. जिसके लिए आप ताजमहल की वेबसाइट और संबंधित पुस्तकों को पढ़ सकते हैं. ताजमहल के विषय में अनुसंधान करना शुरू किया. जब मैंने बाबरनामा, हुमायूंनामा, रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल, एएसआई के बुलेटिन, एपिग्राफिका इंडिका, विश्वकर्मा प्रकाश, पुराण इत्यादि पढ़े तो ये बात सामने आई कि शिव सहस्त्र नाम स्त्रोत के अनुसार तेजो नाम शिवजी का है. विश्वकर्मा प्रकाश में तेजोलिंग बेरनिर्माण का वर्णन है. संस्कृत में बेर का अर्थ मंदिर होता है.
एपिग्राफिका इंडिका में बटेश्वर शिलालेख के अनुसार, राजा परमाल देव ने फिटकरी के समान सफेद रंग का शिवजी का मंदिर 1194 ई में बनवाया था. ताज गार्डेन जिसका मूल नाम चारबाग है. जिसके निर्माण का वर्णन बाबर ने अपनी पुस्तक बाबरनामा में किया है. बाबर ने अपनी पुस्तक में ताजमहल के नीचे कुओं के निर्माण का भी वर्णन किया है. हुमायूंनामा में ताजमहल का उल्लेख है. आगरा गजेटियर, एएसआई बुलेटिन और रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के जनरल के अनुसार ताजमहल का शिल्पकार विवादित है.