उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में आलू बीज घोटाला; कर्मचारियों ने बिक्री का पैसा ब्याज पर उठाया, रोका जाएगा वेतन - AGRA POTATO SEED SCAM

प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि सरकार की धनराशि से कर्मचारी मोटी कमाई कर रहे हैं. ये कई साल से चल रहा है.

Etv Bharat
आगरा में आलू बीज घोटाला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:42 AM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में उद्यान विभाग के आलू बीज वितरण की धनराशि में 20 लाख रुपए का घोटाला हुआ है. जिले में उद्यान विभाग ने अक्टूबर 2024 में 400 किसानों को 4800 कुंतल बीज बांटा था. जो 2995 रुपए प्रति कुंतल के भाव से वितरित किया गया था. जिसकी कीमत करीब 1.43 करोड़ रुपये थी. इसमें से सरकारी खाते में 1.23 करोड़ रुपए ही जमा कराए गए. अभी तक 20 लाख रुपये सरकारी खाता में जमा नहीं किए गए हैं.

आगरा मंडलायुक्त के संज्ञान में आलू वितरण की धनराशि में गड़बड़ी आई तो उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. जिससे उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई है. क्योंकि, करीब 10 साल से इसी तरह से धनराशि का खेल किया जा रहा है. बता दें कि आलू की उन्नत प्रजाति कुफरी बहार, सूर्या, चिप्सोना, मोहन, ख्याति, नीलकंठ और 3797 बीज को बांटा गया था.

उद्यान विभाग की ओर से अक्टूबर 2024 में 400 किसानों से एकमुश्त धनराशि जमा कराकर रामबाग स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से बीज का वितरण किया गया था. आलू बीज बिक्री से 1.43 करोड़ रुपए मिले थे. जिसमें से अभी तक 1.23 करोड़ रुपए ही जमा कराए गए हैं. बाकी के 20 लाख रुपए अभी तक सरकारी बैंक खाते में जमा कराए हैं.

ये मामला जब आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह के संज्ञान में आया तो उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई. प्रारंभिक छानबीन में ये सामने आया है कि कर्मचारियों ने 20 लाख रुपए ब्याज पर दे दिए हैं. सरकार की धनराशि से कर्मचारी मोटी कमाई कर रहे हैं. ये कई साल से चल रहा है.

उद्यान विभाग में 10 साल से चल रहा खेल:उद्यान विभाग में 10 साल से आलू बीज की धनराशि को समय पर जमा नहीं कराने का खेल चल रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे ये पूरा खेल किया जाता है. छह साल पहले एक आलू बीज वितरण के प्रभारी कर्मचारी से सेवानिवृत्त होने पर पेंशन से 21 लाख रुपए की वसूली की गई थी. ऐसे ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 लाख रुपए और वर्ष 2023-24 में 12 लाख रुपए का खेल हुआ था. जिसमें अभी तक शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वित्तीय वर्ष खत्म होने तक जमा कराई जाएगी रकम: उद्यान विभाग के आलू बीज वितरण प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि आलू बीज वितरण की पूरी धनराशि जमा नहीं हुई है. वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ये धनराशि को जमा करा दी जाएगी. पिछले कई साल से ऐसा किया जा रहा है. जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले ही आलू बीज वितरण प्रभारी को दो नोटिस जारी किए गए हैं. अब उनका वेतन रोकने का आदेश जारी किया जाएगा.

आलू बीज वितरण की धनराशि में गड़बड़ी: आगरा मंडलायुक्त शैंलेद्र सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग में आगरा के आलू किसानों की डिमांड पर आलू बीज का वितरण किया था. आलू बीज का वितरण धनराशि लेने के बाद किया गया था. आलू बीज वितरण की धनराशि में गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया है. जिसकी जांच कराई जा रही है. ये धनराशि सरकारी खाते में जमा होनी चाहिए. इसको लेकर अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःसीडीओ ने DIOS व पीओ सहित DUDA का वेतन रोका... बीएसए को चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details