आगरा :आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से आगरा में टूरिस्ट के रात्रि प्रवास और नया रोमांच देने के लिए आगरा में टेंट सिटी बनाने की योजना बनाई है. जो ताजमहल के पार्श्व में यमुना किनारे बसेगी, मगर टेंट सिटी में सुप्रीम कोर्ट और नेशनल एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) की गाइड लाइन बड़ी बाधा है. इसको लेकर नीरी की टीम ने ताजमहल के पार्श्व में स्थित 11 सीढ़ी पार्क में टेंट सिटी के प्रस्ताव पर निरीक्षण किया. एडीए को नीरी के निर्देश और सहमति का इंतजार है.
बता दें, आगरा विकास प्राधिकरण आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने और आगरा में पर्यटकों के रात्रि प्रवास बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. जिससे आगरा के पर्यटन कारोबार को पंख लगाए जा सकें. साथ ही आगरा में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एडीए कई प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है. जिसमें ही सबसे अहम प्रोजेक्ट ताजमहल के पीछे में टेंट सिटी बसाने का है. ताज महोत्सव आयोजन समिति और एडीए की ओर से पहली बार ताजमहल के पीछे यमुना किनारे स्थित 11 सीढ़ी पार्क में पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना बनाई है. एडीए ने पतंग महोत्सव और सांस्कृति कार्यक्रम कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक नीरी से सहमति मांगी थी. पिछले दिनों नीरी के विशेषज्ञों की टीम ने पार्क का निरीक्षण किया था. एडीए के प्रस्ताव पर नीरी ने 11 सीढ़ी पार्क में पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने को सहमति दी है. जिसमें नीरी ने कहा कि ताजमहल के पीछे कार्यक्रम कराएं. जिसमें 500 व्यक्ति शामिल किए जाएं.
एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ताजमहल के पीछे टेंट सिटी बसाने की प्लानिंग है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके लिए नीरी और अन्य संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है. जिसमें नीरी की टीम ने 11 सीढ़ी पार्क का निरीक्षण किया था. पार्क में पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की सहमति के लिए आवेदन किया था. जिसमें नीरी की ओर से पार्क में तीन महीने के अंदर 15 कार्यक्रम आयोजित कराने की सहमति दी है. नीरी का निर्देश है कि पार्क में किसी तरह का स्थाई निर्माण नहीं किया जाएगा. साथ ही ध्वनि प्रदूषण, कचरा, जल निकासी का प्रबंध सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक किया जाएगा. ताजमहल के पीछे यमुना किनारे मेहताब बाग से पहले स्थित 11 सीढ़ी पार्क में सांस्कृतिक कार्यों की शुरूआत ताज महोत्सव में हो रही है. 25 और 26 फरवरी पार्क में पतंग महोत्सव और संगीत की महफिल सजेगी.