आगरा :आगरा मेट्रो बुधवार से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. शिलान्यास की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी आगरा मेट्रो के उद्घाटन में वर्चुअल जुड़ेंगे. जबकि, सीएम योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आगरा मेट्रो के ट्रैक पर सरपट दौड़ने से पहले ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक विशेष पूजा होगी. जिसमें मंत्रोचारण होगा. ईटीवी भारत ने आगरा मेट्रो के ट्रैक पर सफर कराने से पहले विशेष पूजा कराने वाले आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री से बातचीत की. आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री ने बताया कि आगरा मेट्रो के लिए सर्वासिद्ध योग में विशेष पूजा होगी. इससे पहले अच्छे ग्रह और नक्षत्र में आगरा मेट्रो के शिलान्यास से लेकर अभी तक सभी शुभ कार्य में पूजा की गई है.
नवग्रह की स्थापना होगी :आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री ने बताया कि सबसे पहले गणेश पूजन किया जाएगा. जिसमें पंचाग पीठ बनाई जाएगी. देवताओं की स्थापना की जाएगी. गणेश जी की स्थापना की जाएगी. कुल देवी की स्थापना की जाएगी. वास्तु और नवग्रह की स्थापना की जाएगी. क्षेत्रपाल की पूजा की जाएगी. भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी. श्रीगणेश जी भगवान से प्रार्थना की जाएगी. इस कार्य को बिना बाधा के पूरा करें. इसके बाद हवन किया जाएगा. इसके बाद पूर्णाहुति की जाएगी.
आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक :ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. इसके प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.