उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम वेस्ट टू बेस्ट एक्सचेंज ऑफर; पुरानी चीजें लाएं, धूपबत्ती-दीपक और सजावटी सामान ले जाएं

AGRA NAGAR NIGAM दीपावली पर आगरा नगर निगम एक्सचेंज ऑफर लेकर आया है. यहां पुरानी चीजों के बदले सजावटी समान मिल रहा है.

Etv Bharat
आगरा नगर निगम वेस्ट टू बेस्ट एक्सचेंज ऑफर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

आगरा:दीपावली पर बाजार में खरीददारी के लिए लोगों को नए-नए ऑफर मिल रहे हैं. जिससे बाजार में धूम है. दीपावली पर आगरा नगर निगम भी एक्सचेंज ऑफर लेकर आया है. यहां पुरानी चीजों के बदले सजावटी समान मिल रहा है. जिसमें लोगों की इस्तेमाल करने योग्य कपड़े, जूते, खिलौने, किताबें समेत अन्य आइटम्स के बदले वेस्ट से तैयार किये गए बेस्ट आइटम्स दिये जा रहे हैं. ये वेस्ट से बेस्ट आइटम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बनाये हैं.

ये है फाइव आर सेंटर:आगरा नगर निगम परिसर में पिछले महीने “फाइव आर सेंटर” की स्थापित किया गया है. फाइव आर का मतलब रिजेक्ट, रिड्यूस, रीयूज, रीपरपस और रिसाइकिल से है. फाइव सेंटर का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का है. जिसकी वजह से ही फाइव आर सेंटर की कमान भी महिलाओं के समूह को दी गई है. जो वेस्ट मैटेरियल जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु और पुराने कपड़ों से कई उपयोगी और आकर्षक वस्त्र, सजावट सामग्री के साथ ही सजावटी घरेलू उत्पाद तैयार कर रही हैं.

इसे भी पढ़े-दीपावली पर पुरानी झाड़ू फेंके या नहीं, क्या है मान्यता जानिए

जरूरतमंदों की मदद करेगा निगम:आगरा नगर निगम ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है. जिसके लिए निगम ने दीपावली पर एक नई पहल शुरू की है. जिसे 'स्वच्छ दिवाली, सुंदर दिवाली' अभियान नाम दिया है. जिसके तहत नगर निगम की ओर से नागरिकों से बेकार और निष्प्रयोज्य सामान लेकर उन्हें रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाली वस्तुएं फ्री में उपहार में दे रहा है. जिससे लोग अपने घरों से पुरानी और बेकार सामग्री को हटाकर उससे लाभ भी प्राप्त कर सकें. इसके साथ ही जो नगर निगम को वेस्ट मटेरियल मिल रहा है. उसकी छंटनी के बाद नगर निगम की ओर से इस्तेमाल करने योग्य वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते ,खिलौने, किताबें भी मिल रही हैं. जिन्हें जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही जो कटे और फटे कपड़े मिल रहे हैं. उनसे दरी बनाई जा रही हैं.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दी जानकारी (ETV BHARAT)
नगर निगम के सभी जोन में खोले गए केंद्र:नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया, कि 'स्वच्छ दिवाली सुंदर दिवाली' अभियान का उद्देश्य घरों और दफ्तरों से बेकार सामग्री इकट्ठा करना और अगर उपयुक्त हो तो उसे रीसाइकिल करने के लिए भेजना है. जिससे जरूरतमंदों तक ये चीजें पहुंचाई जा सकें. आगरा नगर निगम पहली बार 'स्वच्छ दिवाली सुंदर दिवाली' अभियान शुरू किया है. जिसमें आगरा को साफ रखना और नागरिकों की बड़ी समस्या का समाधान करना है. क्योंकि, तमाम लोग अपने परिसर या कचरे में बेकार सामग्री को फेंकते हैं. निगम ने पुराने कपड़े, अखबार, प्लास्टिक सामग्री, टूटे-फूटे फर्नीचर, ई-कचरा और ऐसी ही अन्य चीजों को अलग-अलग करके अपने केंद्रों पर रखने का फैसला किया है. इसके लिए नगर निगम सभी जोन में ऐसे केंद्र खोले हैं. इसलिए शुरू किया गया ये अभियान:बता दें, कि दीपावली पर लोगों ने अपने घर की सफाई और पुताई की है. ऐसे में तमाम लोग सफाई के बाद अक्सर अनावश्यक सामग्री सड़कों पर फेंक रहे हैं. जो सही नहीं है. इसलिए, आगरा नगर निगम ने इसके आसान समाधान के लिए ये पहल की है. जिसमें शहर की जनता से अपील और अनुरोध है, कि समय की बचत करने और अपने केंद्रों को साफ रखने में मदद करने के लिए सामग्री को अपने यहां ही अलग-अलग रखें. जो कपड़े और अन्य सामग्री रिसाइकिल के लायक होंगी. उन्हें उपयोग किया जाएगा. बाकी के कचरे को कुबेरपुर स्थित खत्ताघर भेज दी जाएगी. वेस्ट से बेस्ट आइटम्स बना रही महिलाएं:नगर निगम परिसर में 5 आर सेंटर है. जहां पर कबाड और कचरे से चीजें तैयार की जा रही हैं. जिन्हें लोग उपयोग कर सकते हैं. 5 आर केंद्र की संचालिका रेखा गुप्ता ने बताया कि सेंटर पर बेकार की वस्तुओं से कपड़े के बैग, मंदिरों से निकलने वाले फूलों से धूपबत्ती, मंदिर के पुराने दीपको पर कलर करके उन्हें आकर्षक बनाने के साथ ही घरों से निकलने वाले प्लास्टिक से शुभ लाभ ,शुभ दीपावली और तोरण समेत अन्य प्रोडेक्ट बनाए जा रहे हैं. इस कार्य में स्वयं सेवी संस्था की 20 महिलाएं काम कर रही हैं. जिससे उन्हें रोजगार भी मिल रहा है. जो भी यहां पर वेस्ट मटेरियल लेकर आ रहा है. उसे डेकोरेटिड दीपक, धूपबत्ती और अन्य सजावटी सामान दिया जा रहा है. रोजगार भी दे रहा फाइव आर सेंटर:स्वयं सहायता समूह की आइशा गौतम ने बताया कि वेस्ट मटेरियल से कारपेट बना रहे हैं. जो प्लास्टिक की बोतलें मिल रही हैं. उनसे सजावटी सामान बना रहे हैं. यहां से जो रुपये मिलेंगे. उससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रखूंगी. कल्पना ने बताया कि यहां पर काम करके परिवार का खर्च चलाने में पति का हाथ बंटाउंगी. भारती ने बताया, कि गृहणी थी. मुझे पता चला तो यहां पर जुडी. यहां पर काम कर रही हूं. जिससे परिवार के खर्चे चलाने में पति की मदद होगी. यह भी पढ़े-आगरा नगर निगम ने सवा लाख लोगों को भेजे बकाया हाउस टैक्स के नोटिस, जमा करने पर 10 फीसदी छूट - House Tax Notice in Agra

ABOUT THE AUTHOR

...view details