उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाई हील सैंडल पहनने की वजह से तोड़ दिया सात जन्मों का रिश्ता, अब दर्ज होगा केस - Agra Family Counseling Center - AGRA FAMILY COUNSELING CENTER

पति-पत्नी के बीच के विवाद के तमाम मामले आते हैं, लेकिन कई बार अजब गजब घटनाएं चर्चा का विषय बन जाती हैं. आगरा के परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center Agra) में ऐसा ही एक मामला काफी सुर्खियों में हैं. पढ़ें पूरी खबर....

दंपती के बीच विवाद.
दंपती के बीच विवाद. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 8:41 PM IST

आगरा :आगरा परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे एक मामले की खूब चर्चा हो रही है. परामर्श केंद्र के मुताबिक पत्नी के हाई हील सैंडल पहनने की वजह से शादी टूट गई है. काउंसिलिंग में समझौता नहीं होने पर परिवार परामर्श केंद्र से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है.

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ के अनुसार मामला शमशाबाद क्षेत्र का है. युवती की चार माह पहले शादी हुई थी. शादी के एक महीने बाद ही पति उसे मायके छोड़ गया. इसके बाद बुलाने पर भी उसे लेने नहीं आया. इस पर युवती की शिकायत पर पति-पत्नी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया. काउंसिलिंग में वर पक्ष ने बताया कि शादी के पहले लड़की पक्ष ने लड़की की लंबाई ज्यादा बताई थी. लड़की हमेशा हाई हील पहन कर सामने आई. शादी के बाद घर में लंबाई कम होने की हकीकत पता चली. इसी बात पर पति और ससुराल पक्ष लड़की को रखने से इनकार कर रहे हैं.



काउंसलर डॉ. अमित गौड़ के मुताबिक लड़की पक्ष का कहना है कि लड़के पक्ष ने खूब देखभाल के बाद शादी की थी. हमने शादी में 30 लाख रुपये खर्च किए हैं. लड़का पक्ष अब हमारा दहेज हड़प कर दूसरे को शिकार बनाने के लिए ये साजिश रच रहे हैं. दोनों पक्ष की काउंसिलिंग करके परिवार टूटने से बचाने के लिए सुलह कराने का प्रयास किया, मगर बात नहीं बनी. इसलिए मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है.



थप्पड़ की वजह से पति-पत्नी में विवाद :एक अन्य मामले में कमलानगर के युवक की बल्केश्वर की युवती से फरवरी 2024 में शादी हुई. मार्च में ही घर में किसी बात पर झगड़ा हो गया. जिससे नाराज पति ने पत्नी को तमाचा मार दिया. इसके बाद पत्नी मायके चली गई. अब पत्नी की शर्त है कि पति दोनों परिवारों के सामने उससे माफी मांगे. काउंसिलिंग में पति का कहना है कि मामला घर के अंदर का है. वह सिर्फ पत्नी से अकेले में माफी मांगेगा. काउंसिलिंग में सुलह नहीं होने पर दंपती को अगली तिथि पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है.



यह भी पढ़ें : सास ने दामाद से मांगा दहेज; कहा-पांच लाख दो तब बेटी को विदा करूंगी - Agra Family Counseling Center

यह भी पढ़ें : मुझे मेरी गुटखाबाज बीवी से बचाओ! परेशान पति बोला- मसाला खाकर पीक मारती है, पूरा घर किया गंदा; नहीं रहना साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details