आगरा :आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में अजब-गजब विवाद पहुंचते हैं. रविवार को भी ऐसा ही मामला पहुंचा. पति और पत्नी शिक्षक हैं, मगर दोनों में विवाद की वजह आईवीएफ है. इसके चलते पत्नी अपने पति से किनारा करके मायके में रहने लगी है. काउंसिलिंग के दौरान पति ने कहा कि आईवीएफ मेरी शान के खिलाफ है. मैं नहीं कराऊंगा. भले हमारा कोई बच्चा हो या न हो. चाहे पत्नी मेरे साथ रहे या न रहे.
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि पति-पत्नी दोनों सरकारी शिक्षक हैं. आठ साल पहले शादी हुई थी, मगर दोनों के कोई बच्चा नहीं हैं. इसकी वजह से आए दिन दोनों में विवाद होते हैं. काउंसिलिंग में पत्नी ने बताया कि बच्चे के लिए कई जगह इलाज कराया, मगर नतीजा शून्य है. जिस भी डॉक्टर के पास जाएं. अब डॉक्टर आईवीएफ कराने की सलाह रहे हैं, मगर पति इसके लिए तैयार नहीं हैं. पति का कहना है कि मैं नॉर्मल तरीके के बच्चे के लिए इलाज करा रहा हूं. मैं आईवीएफ नहीं कराऊंगा. चाहे मेरे साथ पत्नी रहे या नहीं रहे. फिलहाल दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है.