आगरा:आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को गजब मामला पहुंचा. युवती ने सोशल मीडिया पर बीएमडब्ल्यू कार के साथ युवक की फोटो देखी तो उसे अमीर समझकर दिल दे बैठी. दोनों की पहले वीडियो कॉलिंग पर बातचीत हुई. जिसमें, युवक ने लग्जरी कार के साथ ही कनाडा में अच्छी नौकरी के साथ 3 लाख रुपये की मासिक सैलरी बताई. लेकिन, जब शादी के बाद युवती ससुराल पहुंची तो प्रेमी से पति बने युवक की हकीकत सामने आई. पति ग्वालियर में रहता है. उसकी नौकरी भी यहीं है. कनाडा में रहने और नौकरी की बात झूठी थी. युवती ने पति पर धोखेबाजी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. जिससे अब आठ माह में तलाक की नौबत आ गई है.
बता दें, कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 110 मामले पहुंचे. पुलिस और काउंसलर्स ने मिलकर हर मामले की काउंसलिंग की. जिससे 12 मामलों में समझौता हो गया. एक मामले में दोनों पक्ष अपनी जिद पर अडे हैं. इसलिए, मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई. इसके बाद अन्य मामले में दोनों पक्ष को अगली तारीख काउंसलिंग के लिए दी गई है.
ससुराल पहुंची तो पता चली पति की सच्चाई:परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया, कि आगरा के सदर थाना क्षेत्र की युवती की ग्वालियर के युवक के साथ आठ माह पहले ही शादी हुई है. युवती ने पुलिस को शिकायत दी, तब मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है. काउंसिलंग में युवती ने बताया, कि सोशल मीडिया से युवक से मुलाकात हुई थी. युवक की सोशल मीडिया पर बीएमडब्लू कार के साथ फोटो लगी थी. जिसे वो खुद की बताने के साथ ही वीडियो कॉल करके खूब रुतबा दिखाता था. कहता था कि, कनाडा में रहता है. अच्छी नौकरी है. तीन लाख रुपये महीने की सैलरी है. लेकिन, शादी के बाद जब ससुराल गई तो पता चला कि, पति की साधारण सी नौकरी है. कार किसी मित्र की थी. कनाडा में रहने की बात झूठी थी.
इसे भी पढ़े-मुझे मेरी गुटखाबाज बीवी से बचाओ! परेशान पति बोला- मसाला खाकर पीक मारती है, पूरा घर किया गंदा; नहीं रहना साथ
काउंसलिंग के लिए दी अगली तारीख:काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया, कि पति और पत्नी में आए दिन विवाद होने लगा. अब युवती का कहना है, कि उसे पति के साथ नहीं रहना है. वो धोखेबाज है. मुझे पति के खिलाफ कार्रवाई चाहिए. मुझे कोई बात नहीं करनी है. काउंसलिंग में युवक ने अपनी गलती मान ली है. इस मामले में दोनों को अगली तारीख पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.
महिला की अब तीसरी शादी करने की जिद:परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को छत्ता थाना क्षेत्र का एक मामला पहुंचा. काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया, कि 40 वर्षीय महिला को तीसरी शादी की धुन सवार है. वो पति के साथ नहीं रहना चाहती है. 22 साल पहले महिला की शादी बेलनगंज के युवक के साथ हुई थी. जिससे एक बच्ची है. शादी के 17 साल बाद महिला ने दूसरी शादी पंजाब के एक व्यक्ति से की है. उसकी दूसरे पति से भी एक लड़की है. इसके बाद महिला ने दूसरे पति को छोड़ दिया और लड़की लेकर पहले पति के पास आ गई. माफी मांगी और उसके साथ रहने लगी. अब उसके सिर पर तीसरी शादी की धुन सवार है. जिससे परिवार में विवाद है. महिला और उसके पति को काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी गई है.
यह भी पढ़े-विधवा भाभी से संबंध बनाकर शादी से मुकरा देवर, दूसरी युवती से करने जा रहा शादी