आगरा: शहर के बॉलीवुड अभिनेता ललित कुमार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्हें मूसेवाला कांड की याद दिलाने के नाम पर धमकाया जा रहा है. जिससे अभिनेता और उनका परिवार दहशत में हैं. धमकी से दहशत में आए अभिनेता ने रविवार को न्यू आगरा थाना पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है. अभिनेता ने जो मोबाइल नंबर दिए हैं. वे मोबाइल नंबर मुंबई के हैं.
बता दें कि, न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी निवासी ललित कुमार अभिनेता हैं. अभिनेता ललित कुमार लंबे समय से मुंबई में रहकर बॉलीवुड की फिल्में, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. हाल में ही अभिनेता ललित कुमार की वेब सीरीज ‘पेइंग घोस्ट’ रिलीज हुई है. जिसमें उनकी अहम भूमिका है. इससे पहले अभिनेता ललित कुमार ने अभिनेता आशुतोष राणा के साथ भी कई फिल्में की हैं.
अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आ रही धमकी की कॉल:अभिनेता ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि, करीब एक सप्ताह पहले मुंबई में धमकियों का सिलसिला शुरू हुआ था. अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आ रहे है. हर बार कॉल करने वाला धमकी देता है कि, बहुत फिल्में कर रहा है. मूसेवाला कांड याद है तुझे या भूल गया. तेरा भी वही हाल होगा. उसे याद रख. इतना कहकर कॉल कट जाता है. अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी के कॉल आने की वजह से मैंने कॉल उठाना भी बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़े-मुबंई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला आगरा से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Threat to blow up Mumbai airport
आगरा के बॉलीवुड एक्टर को मिली धमकी... मूसेवाला कांड याद है तुझे... दहशत में आए अभिनेता ने पुलिस से की शिकायत - actor Lalit Kumar received death threats - ACTOR LALIT KUMAR RECEIVED DEATH THREATS
आगरा के बॉलीवुड एक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. दहशत में आए अभिनेता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अभिनेता को सभी कॉल्स मुबंई से आए है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 10, 2024, 12:04 PM IST
धमकी से दहशत में आया परिवार:अभिनेता ललित कुमार ने बताया कि, अभी दो दिन पहले ही आगरा अपने घर आया हूं. मेरे मोबाइल पर आगरा आने पर भी लगातार धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं. पहले मैं धमकी के कॉल पर ध्यान नहीं दे रहा था. लेकिन, अब लगातार धमकी मिलने से मैं और मेरा परिवार भी दहशत में हैं. सभी घबराए हुए हैं. मुझे लग रहा है कि, मुंबई में कोई है जो उन्हें काम नहीं करने देना चाह रहा है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई:अभिनेता ललित कुमार ने बताया कि, मैं अभी आगरा में ही हूं. मैं यहीं पर शूटिंग करूंगा. मैं फिलहाल मुंबई नहीं जा रहा हूं. एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक को अभिनेता ललित कुमार ने अपनी शिकायत में मोबाइल नंबरों की डिटेल्स मुहैया करवाई है. उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है. उनकी तहरीर पर जांच की जा रही है. इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़े-यूपी के सरकारी टीचर ने महिला स्टाफ को भेजे भद्दे मैसेज, किया दुष्कर्म का प्रयास - Meerut Crime News