उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निवीर योजना के अभ्यर्थियों के लिए खास खबर, आवेदन करने में हुई है गड़बड़ी तो मिल रहा है दो दिन का मौका - Agniveer Yojana

यूपी में अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए खास खबर है. भर्ती सेना कार्यालय से संबंधित 13 जिलों में अग्निवीर योजना के अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की फोटो कॉपी और जरुरी दस्तावेजों के साथ आकर अपने फॉर्म के सिलसिले में करेक्शन करा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 1:35 PM IST

मेरठ :अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में खूब दिलचस्पी है. फॉर्म भी खूब भरे जा रहे हैं, वहीं यह भी देखा जाता है कि हजारों की संख्या में ऐसे भी युवा होते हैं जोकि कुछ न कुछ अपने फार्म में गलतियां कर देते हैं, जिस वजह से उनके सामने बाद में काफी दिक्कतें आती हैं. कई बार तो पात्र होने के बावजूद भी अपात्र घोषित कर दिए जाते हैं, जिसके बाद फिर एक बार ऑनलाइन आवेदन जमा होने के बाद उसमें बदलाव भी नहीं हो पाता या व्यर्थ की भागदौड़ युवाओं को करनी होती है.

आवेदनकर्ता अधिकतर ईमेल एड्रेस लिखने में गलती :ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि अभ्यर्थियों के समक्ष समस्या तब और भी बड़ी हो जाती है जब आवेदनकर्ता की उम्र भी निकल रही होती है और उसके बाद उस पर कोई चांस भी नहीं होता है. सर्वाधिक जो समस्याएं देखने में आती हैं जिसमें आवेदनकर्ता अधिकतर गलती कर रहे हैं वह है ईमेल एड्रेस लिखने में गलती. इसको लेकर शीर्ष अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि मेरठ सेना भर्ती कार्यालय पर ऐसे युवा आ सकते हैं और उनके फॉर्म में जो भी त्रुटि है उसे ठीक कराने के लिए प्रयास किया जाएगा.

13 फरवरी से हुई थी आवेदन करने की शुरुआत :मेरठ भर्ती बोर्ड के एसएम पंकज शर्मा ने बताया कि इसी वजह से मेरठ भर्ती कार्यालय ने भी 19 और 20 मार्च को ऐसे युवा जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म जमा करते वक्त ईमेल से संबंधित कोई भी त्रुटि की है उन्हें एक अवसर इसके सुधार के लिए दिया जा रहा है. इसके लिए खासकर मेरठ जोन के मेरठ सेना भर्ती कार्यालय से संबंधित 13 जिलों जिनमें मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली के अग्निवीर योजना के अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की फोटो कॉपी और जरुरी दस्तावेजों के साथ आकर अपने फॉर्म के सिलसिले में करेक्शन करा सकते हैं. दोनों दिन अधिकारी व टेक्निकल स्टाफ मौजूद रहेगा. गौरतलब है कि अग्निवीर योजना में आवेदन करने की शुरुआत 13 फरवरी से हुई थी. जबकि, आखिरी तारीख 22 मार्च है.

बता दें कि फॉर्म भरते समय जरा सी चूक से आवेदनकर्ता की न सिर्फ समस्या बढ़ जाती है, बल्कि वह जरा सी चूक से ही पूरी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाता है. ऐसे में मेरठ सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से बड़ी राहत युवा अभ्यर्थियों को दी गई है. हालांकि, वर्तमान में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. ऐसी उम्मीद है कि आगे की प्रक्रिया तो चुनाव बाद ही होगी. बता दें कि अग्निवीर के लिए फॉर्म सही पाए जाने के बाद की जो प्रक्रिया है उसमें युवाओं की दौड़, छाती, लंबाई, कूद आदि का परीक्षण होता है. उसके बाद सभी शैक्षणिक व अन्य कागजातों की जांच होती है, तत्पश्चात मेडिकल परीक्षण होता है.

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना में भर्ती का मौका; अग्निवीर के लिए 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती के नाम पर ठगी, दानापुर में लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details