भिवानी: अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 4 से 16 दिसंबर 2023 तक राव तुलाराम स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) में अधिकतम उम्मीदवारों के साथ सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी ने पूरे हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया.
अग्निवीर परिणाम घोषित:सेना भर्ती कार्यालय से कर्नल आनंद साकले ने बताया "सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में चयन योग्यता में अग्निवीर जनरल ड्यूटी 651 उम्मीदवार, अग्निवीर टेक्निकल 57 उम्मीदवार हैं, अग्निवीर ट्रेड्समैन 18 उम्मीदवार हैं. साथ ही अग्निवीर जीडी (महिला सैन्य पुलिस) एक उम्मीदवार और हवलदार एसवीवाई ऑटो कार्टो 5 उम्मीदवार का भी चयन हुआ हैं."
28 फरवरी से सोना भर्ती कार्यालय में रिपोर्टिंग: कर्नल आनंद साकले ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी हरियाणा के चार जिलों यानी चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के लिए जिम्मेदार है. सभी सफल उम्मीदवार 28 फरवरी से प्रशिक्षण के लिए संबंधित रेजिमेंटल केंद्रों को भेजने के लिए सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे. साथ ही एक अति आवश्यक सूचना पैराशूट (एसएफ) के लिए वॉलंटियर जाने वाले अग्निवीर को तत्काल सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी में रिपोर्ट करेंगे. पैराशूट (एसएफ) के लिए वॉलंटियर जाने वाले अग्निवीर उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट भी देना होगा, जिसका आयोजन अंबाला कैंट में होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सफल उम्मीदवार प्रशिक्षण में भाग ले सकें इसके लिए जल्द से जल्द सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी कार्यालय में रिपोर्ट कर आगामी प्रक्रिया पूरी कर लें.
ये भी पढ़ें:Haryana Board Exam 2024: हरियाणा में 27 फरवरी से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में तीन मार्च को हाफ मैराथन का आयोजन, इतनी है इनाम की राशि