फरीदाबाद: शहर की खेड़ी बेसलवा कॉलोनी के पास अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी में बने अवैध घरों को डिस्टिक टाउन प्लानर और नगर निगम की टीम ने मिलकर जेसीबी की मदद से तोड़कर गिरा दिया.
डिस्टिक टाउन प्लानर राजिंदर शर्मा ने बताया कि 1 साल पहले यह अनऑथराइज्ड कॉलोनी बनाई जा रही थी. 8 महीने पहले जिन लोगों ने यह कॉलोनी बसाई, उन्हें नोटिस दिए गए थे. उस समय भी जो घर बने हुए थे, उनको तोड़ा गया था और लोगों को समझाया भी गया था कि यहां पर दोबारा कोई घर ना बनाएं, लेकिन लोग नहीं माने फिर से लोगों ने घर बना लिया. इस लिए आज उन सभी घरों को तोड़ दिया गया है, जो अवैध रूप से इस कॉलोनी में बने हुए थे.
50-60 घरों को तोड़ा गया : उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह जमीन दूसरे लोगों को बेचा है, उन पर भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, क्योंकि लैंड ओनर के खिलाफ ही मामला दर्ज किया जाता है. आज करीब 50 से 60 घरों को तोड़ा गया है. इसके बावजूद भी लोग दोबारा से यहां पर घर बनाते हैं तो फिर से उन घरों को भी तोड़ा जाएगा.
घर टूटने बाद छलका दर्द : घर टूटने का विरोध कर रहे है लोगों ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले यहां पर अपना घर बनाया था. यह सोचकर कि एक छत मिलेगी, लेकिन आज कुछ डिपार्टमेंट के लोगों ने उन घरों को तोड़ दिया है. खून पसीने की कमाई से घर को बनाया गया था. कॉलोनी अवैध है या वैध, यह पता नहीं था. बेचने वाले ने तो यह कहकर बेचा था कि यहां पर कोई परेशानी नहीं होगी. उन लोगों के झांसे में आकर यहां पर अपना घर बना लिया था. जिन्होंने जमीन बेची है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जो भोले भाले लोगों को ऐसी चीजों में फंसा देते हैं.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ प्रशासन के अतिक्रमण हटाने की मुहिम के खिलाफ मंगलवार को सेक्टर 26 की सब्जी मंडी रखी जाएगी बंद