अंबाला:अग्निवीर भर्ती 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान युवाओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अंबाला में भी अग्निवीर भर्ती को देखते हुए नगर परिषद ने युवाओं के लिए सहायता बूथ लगाया है. इसके साथ ही रोडवेज की ओर से बस स्टैंड से भर्ती ग्राउंड तक स्पेशल बसें लगाई गई है. सरकार की ओर से दी जा रही इन सुविधाओं का युवा जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अग्निवीर भर्ती के लिए जा रहे युवाओं को सुविधा: अंबाला में अग्निवीर भर्ती को लेकर अंबाला कैंट नगर परिषद की तरफ से युवाओं के लिए सहायता केंद्र लगाया गया. रोडवेज की तरफ से युवाओं के लिए स्पेशल बसें लगाई गई है. अंबाला कैंट बस स्टैंड पर युवाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर इंतजाम किए गए हैं. भर्ती के लिए आए युवाओं के लिए आस्था फाउंडेशन की तरफ से कैंटीन भी खोली गई है, जिसमें पांच रुपये में भर पेट खाना खा युवाओं को दिया जा रहा है.
सहायता केन्द्र के साथ ही लगाई गई स्पेशल बसें: नगर परिषद अंबाला सदर के गुलाब ने इस बारे में कहा, "हमारी ओर से युवाओं की सहायता की जा रही है. बाकायदा सहायता केन्द्र लगाया गया है. अग्निवीर भर्ती के लिए जा रहे युवाओं को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है." वहीं, अंबाला कैंट अड्डा इंचार्ज ने कहा, हरियाणा रोडवेज की तरफ से युवाओं की सुविधा के लिए स्पेशल बसें लगाई गई है, ताकि युवा उन बसों में बैठकर भर्ती स्थान तक आसानी से पहुंच सकें. इसके अलावा उनको हर तरह की सुविधा मुहैया कराने की पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है."