उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 13 जिलों के बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज, अयोध्या में भारतीय सेना में भर्ती 24 जून से होगी शुरू - Agniveer Bharti 2024 - AGNIVEER BHARTI 2024

Agniveer Bharti 2024 in 13 districts of UP: यूपी में सेना भर्ती दफ्तर के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती सोमवार से शुरू होगी. भर्ती को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां की जा चुकी हैं. सेना के ग्राउंड को भर्ती के लिए सजा दिया गया है. भर्ती रैली 24 जून से 2 जुलाई 2024 तक डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर होगी.

agniveer-bharti-2024-in-13-districts-of-up-ambedkar-nagar-amethi-ayodhya-basti-kaushambi-kushi-nagar-maharajganj-prayagraj-rae-bareli-pratapgarh-sultanpur-sant-kabir-nagar-siddharth-nagar
यूपी के 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती सोमवार से शुरू होगी. (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 9:55 PM IST

लखनऊ: भारतीय सेवा में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका आया है. 24 जून से अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू की जाएगी . एआरओ अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों (अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर) के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून, 2024 से शुरू होगी.

24 जून 2024 से 02 जुलाई 2024 तक मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ के तत्वावधान में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या में सेना अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रैली ग्राउंड, तैयार है. अयोध्या के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार के साथ, स्थानीय सैन्य प्राधिकरण, ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह और नागरिक प्रशासन के सक्रिय सहयोग से भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. भर्ती में इस बात पर जोर दिया जाता है कि उम्मीदवार किसी भी दलाल के शिकार न बनें.

रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग जैग बैलेंस, 9 फीट डिच और बीम शामिल होगा. पीएफटी में सफल होने वाले सभी लोग शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे बढ़ेंगे, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापना शामिल होगा. पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले सभी लोग दस्तावेजीकरण के लिए आगे बढ़ेंगे. जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे, वे मेडिकल जांच के लिए बुलाए जाएंगे.

13 जिलों के अभ्यर्थी नीचे दिये गये कार्यक्रम के अनुसार भाग लेंगे:

(i) 24 जून 2024 - एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर.

(ii) 25 जून 2024 - एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी की श्रेणी यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर.

(iii) 26 जून 2024 - अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी.

(iv) 27 जून 2024-कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी.

(v) 28 जून 2024 - सुल्तानपुर और प्रयागराज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी.

(vi) 29 जून 2024 - प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी.

(vii) 30 जून 2024 - अयोध्या और रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी.

(viii) 01 और 02 जुलाई 2024 - मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित दिन.

सभी प्रतिभागियों को रैली नोटिफिकेशन में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज़ अपने साथ लाने हैं. भर्ती प्रक्रिया सुबह 02:30 बजे मैदान में प्रवेश के साथ शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बीजापुर में नक्सली हमला: कानपुर का जवान शैलेंद्र कुमार शहीद, IED ब्लॉस्ट से हमलावरों ने उड़ाया ट्रक - Chattisgarh Naxal Attack

ABOUT THE AUTHOR

...view details