अजमेर :गंज थाना क्षेत्र में हिंदू देवता की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने गंज थाने में अज्ञात और सामाजिक तत्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरगाह क्षेत्र के सीओ लक्ष्मण भाखर ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में ये घटना हुई. सुबह जब श्रद्धालु मौके पर पहुंचे तब उन्हें घटना के बारे में पता चला. श्रद्धालुओं ने गंज थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस का जाप्ता पंहुच गया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है, जहां टीम ने मंदिर से सबूत जुटाए हैं. मंदिर में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था. फिलहाल मौके पर समझाइश से मामला शांत है. प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित की गई है. मौके पर भी सुरक्षा के लिहाज से जाप्ता लगाया है. पुलिस आसपास की इमारतों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.