देहरादून: पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. उत्तराखंड में कांस्टेबल भर्ती में जल्द ही उम्र सीमा बढ़ाई जा सकती है. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की. जिसमें उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़ने की मांग की गई. जिस पर सीएम धामी ने सकारात्मक आश्वाशन दिया है.
उत्तराखंड में रोजगार को लेकर लगातार काम कर रही धामी सरकार अब युवाओं के भविष्य को लेकर के लगातार गंभीर नजर आ रही है. यही वजह है कि भर्ती प्रक्रिया में तमाम शिथिलता को लेकर के सरकार द्वारा सकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात का समय मांग रहे बेरोजगारों को आखिरकार सीएम धामी ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी के सामने बेरोजगारों ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की. इस दौरान सीएम धामी इस मामले की फाइल गृह सचिव शैलेष बगोली को सौंपी. जिसके बाद बेरोजगारों की मांगों को गौर से सुना. इसके बाद सीएम ने शैलेष बगोली को इस पर जल्द फैसला लेने को कहा है.