दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डूसू चुनाव 2024: नाम वापसी के बाद अब केवल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, जानिए किस पद पर कितने प्रत्याशी - dusu election 2024

DUSU ELECTION 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2024 में शुक्रवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई. जानिए अब किस पद पर कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2024
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2024-25 के लिए नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद चारों पदों पर चुनाव लड़ने के लिए अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. अब कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. इस बारे में डूसू के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि अब अध्यक्ष पद के लिए 8, उपाध्यक्ष पद के लिए 5, सचिव पद के लिए 4 और संयुक्त सचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बिना सूचना नामंकन किया जाएगा रद्द: उन्होंने कहा कि यह सूची सभी संबंधित दस्तावेजों के विस्तृत सत्यापन के बाद अंतिम है. यदि उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी में कोई विसंगति पाई जाती है, तो बिना कोई सूचना दिए नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. इससे पहले गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल मिलाकर अध्यक्ष पद पर 28, उपाध्यक्ष पद पर 19, सचिव पद पर 22 और संयुक्त सचिव पद पर 18 विद्यार्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. इस तरह स्क्रूटनी के बाद कुल 87 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए थे.

66 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस:वहीं शुक्रवार को नाम वापसी के बाद 66 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, जिससे अब कुल 21 उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मैदान में बचे हैं. डूसू चुनाव में 27 सितंबर को मतदान होगा. मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक और ईवनिंग कॉलेजों में दोपहर तीन से शाम 7.30 बजे तक मतदान होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के 47 कॉलेज और पांच विभागों में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव होता है. इन सभी कॉलेज और विभागों के छात्र डूसू चुनाव में मतदान करते हैं. पिछले चुनाव में एबीवीपी ने तीन और एनएसयूआई ने एक पद पर जीत दर्ज की थी.

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी

  1. अनिकेत मडके (लॉ सेंटर-2)
  2. बाड़ी यू जमान (जाकिर हुसैन कॉलेज)
  3. पिंकी (डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिष्ट स्टडीज)
  4. ऋषभ चौधरी (एबीवीपी, डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज)
  5. रौनक खत्री (एनएसयूआई, कैंपस लॉ सेंटर)
  6. सावी गुप्ता (आइसा, लॉ सेंटर-2)
  7. शीतल (श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज)
  8. शिवम (मौर्या हिंदू कॉलेज)

उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी

  1. आयुष मंडल (आइसा, लॉ सेंटर-2)
  2. बानाश्री दास (साउथ दिल्ली कैंपस)
  3. भानू प्रताप सिंह (एबीवीपी, लॉ सेंटर-1)
  4. रोविन सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज)
  5. यश नांदल (एनएसयूआई, डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज)

सचिव पद के प्रत्याशी

  1. आदिथ्यान (मोतीलाल नेहरू कॉलेज)
  2. मित्रविंदा कर्णवाल (एबीवीपी, लक्ष्मीबाई कॉलेज)
  3. नम्रता जेफ मीणा (एनएसयूआई, किरोड़ीमल कॉलेज)
  4. स्नेहा अग्रवाल (एसएफआई, लॉ सेंटर-2)

संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी

  1. अमन कपासिया (एबीवीपी, डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज)
  2. अनामिका (एसएफआई, साउथ दिल्ली कैंपस)
  3. अंजना सुकुमारन (लॉ सेंटर-2)
  4. लोकेश चौधरी (एनएसयूआई, डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिष्ट स्टडीज)

यह भी पढ़ें-ABVP ने डूसू चुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, बड़े अंतर से किया जीत का दावा

यह भी पढ़ें-डूसू चुनाव के लिए NSUI ने घोषित किए उम्मीदवार, 4-0 से जीत का दावा

यह भी पढ़ें-डूसू से अलग हुए DU के तीन कॉलेज, 27 सितंबर की वोटिंग में भाग नहीं लेने के विरोध में धरने पर बैठे

ABOUT THE AUTHOR

...view details