दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी की आत्महत्या के तीन दिन बाद पति ने दी जान, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम - Man Commits Suicide In NOIDA - MAN COMMITS SUICIDE IN NOIDA

NOIDA SUICIDE CASE: नोएडा में पत्नी की मौत के तीन दिन बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि मोबाइल में आत्महत्या के संबंध में कई अहम जानकारी मिलेगी.

नोएडा में पत्नी के वियोग में पति ने दी जान
नोएडा में पत्नी के वियोग में पति ने दी जान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 6:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पत्नी की आत्महत्या के तीन दिन बाद बुधवार को चौड़ा गांव में रहने वाले पति ने भी आत्महत्या कर ली. तीन दिन के अंदर हुई दंपती की मौत से परिवार में मातम पसरा है. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे के मुताबिक, चौड़ा गांव स्थित झोलू पंडित के मकान में हरदोई के अतरौली का 23 वर्षीय कृष्ण कुमार पत्नी के साथ रहता था. तीन दिन पूर्व उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पत्नी की मौत के बाद से वो मानसिक रूप से परेशान था.

आत्महत्या का कदम उठाने के बाद पड़ोसी किराएदारों ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में कृष्ण कुमार को उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृष्ण कुमार पत्नी की मौत के बाद से परेशान था. परिजनों व आसपास के किराएदारों ने भी उसे काफी समझाया, लेकिन वह गुमसुम था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल, दंपती ने आत्महत्या क्यों की यह अभी भी पहेली बना हुआ है.

तीन साल पहले हुई थी शादी:स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों में अक्सर किसी बात को लेकर लड़ाई होती थी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. कृष्ण कुमार के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उम्मीद है कि मोबाइल में आत्महत्या के संबंध में कई अहम जानकारी मिलेगी. तीन साल पहले दोनों की शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें:घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, फिर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details