कोडरमा:लगातार बारिश के बाद राज्य के तमाम जलप्रपातों की सुंदरता और बढ़ गई है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे रहे हैं. ऐसा ही एक मनोरम जलप्रपात कोडरमा में भी है, जसे वृन्दाहा जलप्रपात के नाम के जाना जाता है. प्रकृति की हरियाली के बीच कोडरमा का यह जलप्रपात इन दिनों सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़
पिछले तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद इस वृन्दाहा जलप्रपात की खूबसूरती में और भी निखार आ गया है. जिसे निहारने के लिए कोडरमा ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचने लगे हैं.
कोडरमा के जरगा में है वृन्दाहा जलप्रपात
जिला मुख्यालय से तकरीबन 26 किलोमीटर और रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 से तकरीबन 16 किलोमीटर दूर वृन्दाहा जलप्रपात कोडरमा प्रखंड के जरगा में अवस्थित है. यहां तक पहुंचाने के लिए सैलानियों को पहाड़ी और जंगली रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. रास्ते का सफर भी काफी सुहाना होता है. बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में हरियाली नजर आ रही है.
सैकड़ों फीट ऊपर से गिरता है पानी
सैकड़ों फीट ऊपर झरने से गिरते पानी और प्रकृति की इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. लोग यहां सैर-सपाटे, पिकनिक और मस्ती के लिए यहां पहुंच रहे हैं और यहां तक पहुंचने में आसानी हो इसके लिए सरकार से और भी सुविधा बहाल करने की भी मांग कर रहे हैं.