झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा का वृन्दाहा जलप्रपात लोगों को कर रहा आकर्षित, उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़ - Waterfall In Koderma - WATERFALL IN KODERMA

Tourist spot in Koderma. इन दिनों कोडरमा के वृन्दाहा जलप्रपात में सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है. बारिश के बाद जलप्रपात की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ गई है.

Waterfall In Koderma
कोडरमा का वृन्दाहा जलप्रपात. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 7:01 PM IST

कोडरमा:लगातार बारिश के बाद राज्य के तमाम जलप्रपातों की सुंदरता और बढ़ गई है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे रहे हैं. ऐसा ही एक मनोरम जलप्रपात कोडरमा में भी है, जसे वृन्दाहा जलप्रपात के नाम के जाना जाता है. प्रकृति की हरियाली के बीच कोडरमा का यह जलप्रपात इन दिनों सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़

पिछले तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद इस वृन्दाहा जलप्रपात की खूबसूरती में और भी निखार आ गया है. जिसे निहारने के लिए कोडरमा ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचने लगे हैं.

कोडरमा के वृन्दाहा जलप्रपात पर रिपोर्ट और अनुभव साझा करते सैलानी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कोडरमा के जरगा में है वृन्दाहा जलप्रपात

जिला मुख्यालय से तकरीबन 26 किलोमीटर और रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 से तकरीबन 16 किलोमीटर दूर वृन्दाहा जलप्रपात कोडरमा प्रखंड के जरगा में अवस्थित है. यहां तक पहुंचाने के लिए सैलानियों को पहाड़ी और जंगली रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. रास्ते का सफर भी काफी सुहाना होता है. बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में हरियाली नजर आ रही है.

वृन्दाहा जलप्रपात का विहंगम दृश्य. (फोटो-ईटीवी भारत)

सैकड़ों फीट ऊपर से गिरता है पानी

सैकड़ों फीट ऊपर झरने से गिरते पानी और प्रकृति की इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. लोग यहां सैर-सपाटे, पिकनिक और मस्ती के लिए यहां पहुंच रहे हैं और यहां तक पहुंचने में आसानी हो इसके लिए सरकार से और भी सुविधा बहाल करने की भी मांग कर रहे हैं.

पानी बढ़ने के साथ खतरा भी बढ़ा

लगातार बारिश के बाद वृन्दाहा जलप्रपात की खूबसूरती में जहां निखार आया है, वहीं दूसरी तरफ पानी बढ़ने के कारण खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में यहां पहुंचने वाले सैलानियों को सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां खिलवाड़ करने वाले कई लोगों की जान भी जा चुकी है.

वृन्दाहा जलप्रपात में मस्ती करते पर्यटक. (फोटो-ईटीवी भारत)

बारिश के बादे झरने में पानी बहाव तेज

वृन्दाहा में प्रकृति का दिया सब कुछ है. यहां पहाड़, नदी और झरने हैं. जोरदार बारिश के बाद झरने में पानी का बहाव तेज हो गया है, जो काफी मनोरम लग रहा है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में बनी वेब सीरीज पिशाचिनी रिलीज, स्थानीय कलाकारों को काम करने का मिला है मौका

कोडरमा में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, तिलैया डैम का बढ़ा जलस्तर - Heavy Rain

भारी बारिश से लोध वाटरफॉल का नजारा हुआ विहंगम, देखें वीडियो - Lodh waterfall

ABOUT THE AUTHOR

...view details