जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद लग रही अटकलों पर अब आखिरकार मुहर लग गई है. राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा के कद्दावर नेता और भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. किरोड़ी लाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज भी दिया है. पूर्वी राजस्थान की सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल ने इस्तीफा दिया है. मंत्री किरोड़ी लाल लोकसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके थे.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की सीटों पर मिली हार का हवाला देकर पहले भी इस्तीफा का संकेत दे चुके थे. किरोड़ी के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किरोड़ी ट्रेडिंग कर रहे हैं. हैशटैग के साथ X पर गुरुवार को यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं..