पलामू: कुणाल सिंह और डॉन सुजीत सिन्हा का गिरोह एक हो गया है. दरअसल पलामू पुलिस ने कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सदस्यों में सुजीत सिन्हा गिरोह का सेकंड इन कमान (किसी कमांडर के ठीक नीचे का व्यक्ति) भी था. सभी से पूछताछ की गयी.
इस तफ्तीश में पलामू पुलिस को काफी चौंकाने वाली जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दरअसल 2020 में डॉन कुणाल सिंह की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई थी. कुणाल सिंह की हत्या के बाद गिरोह लगभग खत्म माना जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है कि कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े सदस्य सुजीत सिन्हा के साथ हो गए हैं.
पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए बिहार के औरंगाबाद में रहने वाला प्रिंस सिंह, गया का अमित शर्मा और सौरव सिंह, पलामू की तरहसी का रहने वाला समीर अंसारी और गढ़वा का धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय को गिरफ्तार किया था.
मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद का कहना है गिरफ्तार धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, सुजीत सिन्हा गिरोह सेकंड इन कमांड था. पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस बात की भी जानकारी मिली है कि कुणाल सिंह गिरोह से जुड़े हुए सदस्य अब सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ गये हैं.