नई दिल्ली:दिल्ली में भाजपा सरकार का आगाज हो गया है, बीते गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ले ली है. बवाना विधानसभा से भाजपा के जीते विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह के घर पर लगा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा है. सभी उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं. इस मौके पर रविंद्र इंद्रराज ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया.
रविंद्र इंद्रराज सिंह ने ली थी मंत्री पद की शपथ: दिल्ली में रेखा सरकार का आगाज हो गया है. बीते गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ले ली है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद लगभग सभी मंत्रियों को उनके विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है, और मंत्रियों ने भी अपना पदभार संभाल लिया है. तमाम मंत्रियों की फेहरिस्त में बवाना विधानसभा से भाजपा के जीते विधायक रविंद्र इंद्रराज सिंह ने भी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली.