दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

HSRP की सख्ती से खत्म हो गया नंबर प्लेट से दादा, पापा, बॉस का क्रेज, अब सिर्फ VIP नंबर की मांग - Delhi VIP Number Plate Price

High Security Registration Plat: राजधानी दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) की सख्ती के बाद नंबर प्लेट से दादा, पापा, बॉस का क्रेज खत्म हो गया है. लोग अब केवल वीआईपी नंबर की मांग करते हैं.

सिर्फ VIP नंबर की मांग
सिर्फ VIP नंबर की मांग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 7:15 PM IST

वीआईपी नंबर की मांग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोग वाहनों के फैंसी नंबरों के लिए लाखों रुपए तक खर्च कर देते थे. लोग अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर दादा, पापा, बॉस, राम, आदि लिखवाकर चलते थे. लेकिन अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) की सख्ती के बाद दिल्ली में यह क्रेज खत्म हो गया है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, अब लोग इन फैंसी नंबरों की डिमांड नहीं, बल्कि वीआईपी नंबर लेते हैं.

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, फैंसी नंबरों में सबसे ज्यादा 8055, 4141, 4149 जैसे नंबरों की डिमांड आती थी. लोग इन नंबरों के लिए आवेदन करते थे. कई बार इन नंबरों पर बोली भी लगती थी.

दिल्ली में अब इन वीआईपी नंबरों की मांग

वैसे इन इन नंबरों का कार के लिए 25000 और बाइक के लिए 2500 रुपए बेस प्राइज रखा गया है. लोग फैंसी और वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, लेकिन जब से वाहनों पर एचएसआरपी अनिवार्य कर दिया गया तब से लोग फैंसी नंबर नहीं ले रहे हैं. बता दें, फैंसी नंबर प्लेट पर दिल्ली में पांच हजार रुपये का चालान है. जगह-जगह पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इनफोर्समेंट टीम इन पर नजर भी रखती है.

इन शब्दों को नंबर प्लेट पर लिखवाने के लिए लोग लेते थे ये फैंसी नंबर

1.50 लाख में चार पहिया वाहन के नंबरः चार पहिया वाहन के इन नंबरों की बिडिंग राशि 1.50 लाख रुपए तय की गई है. इसमें 0100, 0111, 0200, 0222, 0300, 0400, 0444, 0500, 0555, 0600, 0666, 0700, 0777, 0800, 0888, 0900, 0999, 2000, 2222, 3000, 0333, 4000, 4444, 5000, 5555, 6000, 6666, 7000, 8000, 8888, 9000, 0101, 0108, 1008 और 1313 नंबर हैं. यदि कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन के लिए इन नंबरों को बुक करना चाहता है तो उसका शुल्क 15 हजार निर्धारित किया गया है. एक नंबर पर एक से अधिक आवेदन आने पर ई- ऑक्शन होता है.

  1. ये भी पढ़ें:राजधानी में परिवहन सेवा ने हासिल की नई ऊंचाइयां, परिस्थितियां कभी राहत तो कभी मुश्किलों से भरी रहीं
  2. ये भी पढ़ें:दिल्ली में हर माह आएंगी इलेक्ट्रिक बसें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का दायरा बढ़ने की ये हैं योजनाएं
Last Updated : Mar 12, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details