झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में जिला प्रशासन की दस्तक, कहा- नक्सलियों के शवों को ढूंढा जा रहा है - NAXALITES MURDER

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की हत्या के बाद प्रशासन की टीम ने गुदड़ी का दौरा किया.

After murder of Naxalites administration team visited Gudri of West Singhbhum
पश्चिमी सिंहभूम के डीसी और एसपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 10:15 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याप्त बन चुके नक्सली संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी मोटा टाइगर व गोमिया मारा जा चुका है. इसके चार दिन बाद मंगलवार की सुबह पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर गुदड़ी का दौरा किया. यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रखंड सभागार में क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा व अन्य लोगों के साथ बैठक कर जानकारी ली.

इस बैठक के बाद डीसी ने बताया कि क्षेत्र के विकास और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई. ग्रामीण मुंडाओं से बात कर राजस्व वसूली की दिशा में प्रगति लाने की बात कही गयी. गुदड़ी प्रखंड में चल रहे कारो पुल के निर्माण के अलावा अन्य विकास योजनाओं के गति को तेज करने व जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. पीएलएफआई उग्रवादियों के शवों के मामले में एसपी ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा दोनों के शव बरामदगी के लिए पुलिस छानबीन की जा रही है.

जानकारी देते डीसी और एसपी (ETV Bharat)

गुदड़ी के रास्ते पर पत्थर रख बंद कर दी गयी थी सड़क

गुदड़ी जाने के समय डीसी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारी का काफिला जाते नामक स्थान के पास अचानक रुक गया. अज्ञात लोगों के द्वारा सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रख कर सड़क को बंद करने की कोशिश की गई थी. हालांकि काफिले के आगे-आगे जा रही पुलिस के जवानों द्वारा सड़क पर रखे पत्थरों को हटाया गया. जिसके बाद आला अधिकारियों का काफिला आगे बढ़ा.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मारा गया पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पीएलएफआई का दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लेवी की राशि का हिसाब करने जुटे थे दोनों

ABOUT THE AUTHOR

...view details