कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को चुनावी मैदान में तो उतार दिया, लेकिन क्या कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र की चढ़ाई को चढ़ पाएगी या नहीं. यह अब तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा. आए दिन अब कंगना रनौत की चुनावी मुश्किलें भी बढ़ रही है.
बीते दिन ही पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और अभी तक भाजपा हाई कमान पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को मनाने में सफल नहीं हुई है. इसके अलावा बीती शाम पंडोह में मंडी संसदीय क्षेत्र से जुड़े हुए भाजपा नेताओं की बैठक भी पार्टी की मुश्किलें खड़ी कर सकती है. बीती शाम के समय जिला मंडी के पंडोह में बैठक हुई. इसमें जो भी भाजपा के नेता शामिल रहे, वे सभी प्रदेश स्तर पर पार्टी से जुड़े हुए थे और सभी मंडी संसदीय क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं.
ऐसे में अगर यह सब नेता भी अपना समर्थन भाजपा को नहीं देते हैं तो मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना की जीत को तय करना पार्टी के लिए काफी बड़ी मुश्किल हो सकती है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि यह सब नेता मिलकर अपना एक प्रत्याशी मंडी संसदीय क्षेत्र से उतार सकते हैं. किसे उतारा जाए इस पर अभी राय नहीं बनी है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मुश्किलें आगामी समय में बढ़ सकती है.
मंडी जिले के पंडोह में बीती शाम के समय बैठक में किन्नौर से भाजपा के पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, आनी से पूर्व विधायक किशोरी लाल, एचपीएमसी के अध्यक्ष रहे कुल्लू से राम सिंह, जिला परिषद सदस्य रहे हितेश्वर सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव मंडी से प्रवीण शर्मा, सुंदर नगर से पूर्व मंत्री के बेटे अभिषेक ठाकुर, सरकाघाट से तीन बार विधायक रहे कर्नल इंद्र सिंह और दरंग से विधायक रहे जवाहर ठाकुर शामिल रहे. पूर्व विधायक कर्नल इंद्र सिंह और पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर के द्वारा साल 2022 में निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ा गया था. बाकी सभी नेताओं ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा था और भाजपा को भी इससे खासा नुकसान हुआ था. अब देखना यह होगा कि अगर यह सभी नेता भी अपना बागी रुख अपनाते हैं तो पार्टी को इसका कितना नुकसान उठाना पड़ेगा.
कुल्लू भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल का कहना है कि मंडी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी भाजपा के कार्यकर्ता एकजुट है. जो भी नेता नाराज चल रहे हैं, उनसे बात की जा रही है और लोकसभा के साथ-साथ प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा की जीत को तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कंगना रनौत के खिलाफ अब तक 8 केस दर्ज, मानहानि और किसान आंदोलन सहित अन्य मामलों में लिया था 'पंगा' - cases registered against Kangana